Sudarshan Today
JHIRNIYAझिरन्या

गंगा झिरिया संतों की है तपोभूमि जहां प्रकृति  और आस्था का है अद्भुत संगम

 

 

ब्लाक संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

जनपद पंचायत जबेरा के बीजाडोगरी गांव से एक किलो मीटर दूरी पर पर्वत श्रृंखलाओं के बीच व्यारमा नदी के समीप सिद्ध क्षेत्र गंगा झिरिया है आध्यात्मिक होने के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्य के पुरातन समय जानी जाती हैं यही बजह है संतों की तपस्या के लिए उपयुक्त गंगा झिरिया में आध्यात्मिक ज्ञान की बजह से अनेकों संतों ने तपस्या जिनके चमत्कारों की नित्य अनुभूति होने की बजह से यह तपोभूमि के रूप प्रसिद्ध है। जहां पर दादा ब्रम्हचारी महराज ने अनेकों बर्ष तपस्या में लीन रहें। और इसी स्थान में समधिलीन हो गए जिनकी समधि भी इस स्थान पर बनी हुई और श्रद्धालु नित्य समधि के दर्शन करते हैं। दूसरे बारे बाबा महराज जी भी मानें संत तीसरे ब्रम्हलीन संत जै जै सरकार फतेहपुर जी की साधना स्थली के रूप में गंगा झिरिया को जाना जाता है अब छोटे सरकार राम अनुग्रहदास जी के सानिध्य में यह तपोभूमि है जहां पर पहले साथ जलकुंड दो गुप्त हुए अब पांच जलकुंडों में से तीन जलकुंडों का जल कभी खाली नही होता है। बीजाडोगरी की गंगा झिरिया तपोभूमि मैं अनेकों आध्यात्मिक महत्व वाले स्थान है जिसमें सिद्ध महराज पुरातन काल संकट मोचन हनुमान प्रतिमा सहित चमत्कारिक 7 जल कुंड होने की बात पुजारी सीताराम दुवे बताते हैं जिनका कहना है कि हमारे पूर्वजों से इस स्थान का विसेष आध्यात्मिक महत्व रहा है पूर्वज बताते थे कि यहां पहले सात जलकुंड हुआ करते थे जो दो कुछ समय से लुप्त हो गए 5 जलकुंडों को देखा है जिसमें दो लुप्त तीन जलकुंडों में जल कभी भी खाली नहीं होता है

Related posts

जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा की जयंती पर पहुंचे कांग्रेस विधायक ग्राम कोठड़ा

Ravi Sahu

झिरन्या में युवाओं ने बाइक रैली निकालकर विश्व बंजारा दिवस मनाया

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया

Ravi Sahu

गणगौर का पर्व झिरन्या में बड़ी धूमधाम से मनाया… बाड़ी में हुई पूजा:

Ravi Sahu

ग्राम चिरिया में 22 से 24 तक चलेगा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

Ravi Sahu

विवाद के बाद व्यापारी ने खा लिया जहर वारदात: पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद स्पष्ट होगी स्थिति

Ravi Sahu

Leave a Comment