Sudarshan Today
MANDLA

ग्रामीणों ने श्रमदान से की पीएचई कुएं की सफाई, अब मिलेगा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। जिले के आदिवासी विकास खण्ड मोहगांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव के पोषक ग्राम डोंगरगांव में एक पीएचई कुएं की दूषित पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीणों ने श्रमदान कर कुएं की सफाई किये। अब ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव के ग्रामीणों ने कुएं की सफाई की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नलजल योजना के तहत कुएं से पेयजल सप्लाई दी जाती है लेकिन कुएं की तीन-चार वर्षों से सफाई नहीं कराई गई।इस ओर ग्राम पंचायत भी ध्यान नहीं दे रहा था। लगभग एक सप्ताह से नलजल योजना के लिए लगा बोरवेल का मोटर मशीन खराब है। जिसके कारण पेयजल की सप्लाई बंद है। इस प्रकार के समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने कुएं की सफाई करने का निर्णय लिया। इस दौरान ग्राम के कोदू लाल परते, हन्नू सिंह आर्मी,दमरी परते, बल सिंह सैयाम,बीर सिंह, चौधरी सैयाम, मंगल सिंह परते, जयपाल मार्को,संता प्रसाद सैयाम,भोपत सिंह, द्रुपाल सिंह, पंसारी लाल, पोहप सिंह आदि के सहयोग से सफाई कार्य किया गया। मोटर पंप लगाकर पहले कुएं को खाली किया गया।इसके बाद कुछ ग्रामीण कुएं के अंदर उतरे और बाल्टी के माध्यम से कचरे को बाहर निकाले। पानी से पूरी दीवार की सफाई की गई। झाड़ियां अलग की गई। अब कुएं में नये पानी का रिसाव होगा। जब भी पानी सप्लाई शुरू होगी तो ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा। ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव की लापरवाही पर भी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि एक सप्ताह होने के बाद भी जले मोटर में सुधार कार्य नहीं किया गया है। ग्रामीणों को पानी के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर जाना पड़ रहा है। इस प्रकार से ग्रामीण जनों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Related posts

जनपद पंचायत मोहगांव में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित

Ravi Sahu

मंडला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, ली पत्रकार वार्ता, पत्रकार वार्ता में बोले कमलनाथ कि चौपट सरकार चौपट प्रदेश

Ravi Sahu

स्कूलों में विविध आयोजनों के जरिए निष्पक्ष मतदान का संदेश

Ravi Sahu

तेजी से हो रहा घायलों के स्वास्थ्य में सुधार स्वस्थ्य होकर घर पहुुंचे 6 घायल

Ravi Sahu

सहस्त्रधारा को आध्यात्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने बनेगी योजना

Ravi Sahu

लाड़ली बहना योजना: द्वितीय चरण के पंजीयन प्रारंभ पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अगस्त, अनंतिम सूची 21 अगस्त को होगी जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment