Sudarshan Today
MANDLA

मंडला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, ली पत्रकार वार्ता, पत्रकार वार्ता में बोले कमलनाथ कि चौपट सरकार चौपट प्रदेश

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। मंडला जिले में पधारे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकर्ताओं से मिले और स्थानीय जनता के हालचाल के बारे जाना साथ ही एक प्रेस वार्ता कर चल रहे मध्यप्रदेश में भाजपा राज के बारे कहा कि चौपट सरकार और चौपट प्रदेश आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है जनता गवाह है, 22000 घोषणा शिवराज कर चुके है अब जब पांच माह बचे है चुनाव के ये घोषणा डबल स्पीड से होगी डबल इंजन के द्वारा खोखली सरकार खोखली मूर्ति थी भ्रष्ट सरकार की जो समय से पहले ही गिर गई और आदिवासी समाज पर अत्याचार हो रहे है ये में नहीं कह रहा केंद्र की बीजेपी सरकार के आंकड़े बोल रहे है। बीजेपी सरकार में माफियाराज हावी है ऊपर से नीचे तक नीचे से ऊपर तक पैसा दो काम लो बिना पैसा का कोई काम नही होता है उक्ताशय के आरोप पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए लगाए साथ ही कहा कि मंडला में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति हमारे कार्य काल में 11 माह वाले में मैने दी थी पर आज तक क्यू नही बना पाए हम तो केवल 11 माह काम करने को मिला उस में ढाई माह अचार सहिता लागू रही फिर लोक सभा चुनाव आ गए 11 माह का कार्य काल और बीजेपी के 18 साल का कार्य काल की तुलना कर लो आज चौपट प्रदेश, चौपट सरकार, और मध्यप्रदेश को चौपट कर डाला, मेडिकल, पढ़ाई, अर्थ व्यवस्था, पोषण व्यवस्था चौपट, पेय जल, कृषि व्यवस्था चौपट, नदिया चौपट, उद्योग जगत चौपट, कानून व्यवस्था भी चौपट हो गई है। पुलिस को अपनी वर्दी की इज्जत खुद करनी चाहिए जब जनता करेगी हम भी करेंगे। इंदौर में पुलिस वालो के साथ क्या हुआ सब प्रदेश ने देखा। नारी सम्मान पर महिलाओं के कागजात देने पर बीजेपी के विरोध में कहा इस में गलत क्या है 18 साल बाद याद आई जब पांच माह में चुनाव है। बहने रुपए लेंगी तो कार्यवाही कागजी तो पूरी करनी पड़ेगी। राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस विधायक की क्रॉस वोटिंग पर आपने कहा ऐसा नही है। पूर्व सैनिक पर 10% कटौती मुद्दे पे आपने कहा ये गलत बात है हम विचार करेंगे मंडला को चार बार गोद लेने और केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के आरोप पर कमलनाथ पराया बाबू पर आपने कहा की वो कब से सांसद है उन्होंने क्या किया मंडला जिला में और जब मीडिया ने राहुल गांधी की शादी के प्रश्न पर आपने कहा की ये निजी मामला है। पत्रकार वार्ता के बाद सीधे सभा स्थल रवाना हुए जहा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे आस पास के जिलो से भी गाड़िया भर भर कर लोग और कार्यकर्ता मंडला मुख्यालय पहुँचे। वही पूर्व मुख्यमंत्री होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। हेलीपेड से कमलनाथ जी सीधे रानी दुर्गावती स्थल के लिए रवाना हुए और उन्हें नमन किया कमलनाथ के आगमन पर उनका जगह जगह स्वागत वंदन हुआ इस मौके पर कार्यकर्ता भी भारी उत्साह में दिखाई पड़े वही एक छोटी घटना होते होते बची पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद थी तो घटना टाल गई । मंडलम और बूथ की बैठक सभा स्थल के बाजू से बूथ और मंडलम के कार्य कर्ता से कमलनाथ सीधे रूबरू हुए और एक जुट होकर सरकार बनाने को कहा वही कमलनाथ पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वर्गीय संजय परिहार के घर महाराजपुर पहुँचे और परिजनों से मिले इसके बाद हेलीपेड रवाना होकर भोपाल की लिए हुए रवाना वही पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के आने से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ में आगामी चुनाब में सरकार बनाने को लेकर काफी उत्साह दिखा।

Related posts

कलेक्टर ने की छात्रवृत्ति तथा परीक्षा परिणामों की समीक्षा

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

Ravi Sahu

जनसुनवाई में सुनी गई 98 आवेदकों की समस्याएँ

Ravi Sahu

माईक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

Ravi Sahu

हम फाउण्डेशन भारत ‘समवेत’ सम्मेलन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

मतदान दल की रवानगी 4 को

Ravi Sahu

Leave a Comment