Sudarshan Today
MANDLA

कलेक्टर ने की छात्रवृत्ति तथा परीक्षा परिणामों की समीक्षा

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्री-मेट्रिक तथा पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के प्राचार्य हर प्रकार की छात्रवृत्ति की स्वीकृति की कार्यवाही जल्द पूर्ण करें। पिछले वर्षों की छात्रवृत्ति की स्वीकृति एक सप्ताह में तथा वर्तमान शैक्षणिक सत्र की छात्रवृत्ति की स्वीकृति 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर करें। छात्रवृत्ति सहित अन्य प्रोत्साहन योजनाएं परीक्षा परिणाम को प्रभावित करती हैं। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति स्वीकृति मामले में आने वाले तकनीकि समस्याओं का संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर निराकरण सुनिश्चित करें।कमजोर रिजल्ट वाली संस्थाएं आत्ममंथन करें बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कक्षा दसवी एवं बारहवी के परीक्षा परिणामों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित करने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रमुख आत्ममंथन करते हुए आने वाले समय में बेहतर परिणाम देने का प्रयास करें। अतिथि शिक्षकों के चयन में सावधानी रखें। समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराएं। बच्चों के साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट लें तथा छात्रवार कठिन अंशों का चिन्हांकन करते हुए निदानात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Related posts

आज 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी जी मंडला में मां नर्मदा एवं चौगान की मढिया का करेंगी पूजन, रामनगर में आमसभा को करेंगी संबोधित

Ravi Sahu

कांग्रेस की कार्यकर्ता सम्मेलन बैठक संपन्न

Ravi Sahu

पेंशनर्स एसोशिएशन के पदाधिकारी ने पटवारियों को दिया समर्थन

Ravi Sahu

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की गठबंधन के बाद गोंडवाना की एक और पार्टी बिगाड़ सकती है मण्डला का समीकरण

Ravi Sahu

जगतगुरु शंकराचार्य का आगमन आज

Ravi Sahu

Leave a Comment