Sudarshan Today
निवाडी

गायत्री परिवार के डॉ चिन्मय पंड्या पहुंचे निवाड़ी,हमे अपनी वर्तमान पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है- डॉ पंडया

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के प्रति कुलपति डाँ चिन्मय पांड्या गुरुवार को निवाड़ी पहुंचे। सर्व प्रथम वह गायत्री शक्तिपीठ निवाड़ी पहुंचे जंहा मां गायत्री की पूजा अर्चना की।इसके बाद श्रीराम उपवन में पहुंचकर पौधरोपण किया।गायत्री शक्तिपीठ परिसर में आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय कार्यकर्ता संगोष्ठी को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में डॉ चिन्मय पंड्या ने दीप प्रज्वलित किया ।ततपश्चात निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने सपत्नीक श्री पंड्या जी का शॉल श्रीफल व रामदरबार देकर स्वागत किया।साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षा श्री मति सरोज राय ने तिलक लगाकर स्वागत किया। बुंदेलखंड के सभी जिलों से पधारे गायत्री परिवार के परिजनों ने पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया।संगोष्ठी में अपने वक्तव्य देते हुये डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा कि आज लोगो के पास सुविधाओं और भौतिक सुखों की वृद्धि होती जा रही हैं किंतु उंसके अनुपात में मानवता सभ्यता समाप्त होती जा रही हैं।आज व्यक्ति एक दूसरे पर विश्वास करने में डरता हैं आगे उन्हौने अपने वक्तव्य में कहा हमे अपनी वर्तमान पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण ही गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य है।हम बदलेंगे तो युग बदलेगा।इसके अलावा उन्हौने कई दृष्टांत उपस्थित जनों को सुनाये। साथ ही युग दृष्टा पं श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्य घर घर तक पहुंचाने की गायत्री परिजनों से अपील की। इस मौके पर निवाड़ी जिले के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या में गायत्री परिवार के परिजन महिला पुरुष ओर बच्चे शामिल रहे।

Related posts

महिला वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष ने किया आंगनवाड़ी केद्रों का निरीक्षण

Ravi Sahu

कोतवाल को देख नगर भ्रमण पर निकले रावण की हंसी हुई गायब

Ravi Sahu

30 वर्षों से लगातार जा रहे हैं मुड़ारा के श्रद्धालु दंडोति लगाकर ओरछा

Ravi Sahu

जंगल भी रंग गया तिरंगे के रंग में, सागौन के पेड़ में निकला तिरंगा वन विभाग, पुलिस एसडीओपी पृथ्वीपुर, आदिवासियों ने विधिवत पूजापाठ कर राष्ट्रगान के साथ किया झंडावंदन

Ravi Sahu

टीएल बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा में शिकायतों के निराकरण के दिए आदेश हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश किए जारी

Ravi Sahu

बसपा जिलाध्यक्ष के पिता स्व. डालचंद्र अहिरवार (पूर्व सरपंच) की 7वीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

Leave a Comment