Sudarshan Today
निवाडी

कोतवाल को देख नगर भ्रमण पर निकले रावण की हंसी हुई गायब

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही पुलिस ने सीमाओं पर सख्ती शुरू कर दी है, जिसके चलते निवाड़ी जिले की सीमा से लगे बरुआसागर के मंसल माता मंदिर के पास कुछ बहरूपिये रुके हुए है जो अलग अलग भेष धारण कर अलग अलग शहरों में घूम कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं लेकिन चुनावी सरगर्मी तेज होने पर निवाड़ी कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान कुछ बहरूपिये वहां से निकल रहे थे जिनमे लैला मजनू और शंकर भगवान एवं रावण का रूप बनाए हुए थे जिन्हें निवाड़ी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार के द्वारा रोककर पूछताछ की गई जिस कारण रावण का रूप बनाए दशानन की ठहाके लगाने हंसी गायब हो गई पूछताछ पूरी होने पर उन्होंने ने निवाड़ी शहर के अलावा आसपास झेत्र में घूमने के पहले कोतवाली में सूचना देने की बात कही, वहीं निवाड़ी पुलिस के द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है, इस दौरान निवाड़ी एसडीओपी आशुतोष पटेल, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक बुद्धदेव सिंह, राजेश सिंह चौहान, हरिमोहन यादव, राम किशोर पटेल सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Related posts

निवाड़ी जिले के कॉंग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात

Ravi Sahu

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदान हुआ शांतिपूर्ण, मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदान

Ravi Sahu

वर्तमान शिक्षा का हो गया है व्यापारीकरण वैदिक काल की शिक्षा व्यवस्था सबसे अच्छी : मलूकपीठाधीश्वर

Ravi Sahu

बच्चियों को दी जा रही है आत्मरक्षा निशुल्क ट्रेनिंग , नगर की कोई भी बच्ची ले सकती है ट्रेनिंग

Ravi Sahu

निवाड़ी के छोटे तालाब पर बिजली केबल पर गिरा पेड़, केबल टूटने से हो सकता है बड़ा हादसा, सुधार की रखी मांग

Ravi Sahu

एसपी ने जिले के 6 आरक्षको को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत

Ravi Sahu

Leave a Comment