Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नगर में आज भव्य रामनवमीं के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के आह्वान पर नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई

श्रीराम परिवार, श्रीराम दर्शन व मंदिर महंत, महामण्डलेश्वर हुए शोभायात्रा में शामिल

शिवपुरी- नगर में आज भव्य रामनवमीं के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के आह्वान पर नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें अयोध्याधाम की तर्ज पर प्रतीकात्मक भव्य श्रीराम की शोभायात्रा के साथ मंदर महंतो, महामण्डलेश्वर व भगवान श्रीराम परिवार की आकर्षक झांकी निकाली गई है। जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर प्रेम-सौहाद्र्र के माहौल में स्वागत भी किया गया। यहां इस विशाल जुलूस में जहां पुलिस तैनात रहीं तो दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर इस शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बजरंग दल के नरेश ओझा, विनोदपुरी गोस्वामी, उपेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि रामनवमीं के अवसर पर भव्य शोभायात्रा स्थानीय श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के पुरानी शिवपुरी, गुरूद्वारा मार्ग से होकर राजेश्वरी मंदिर से निकलकर अस्पताल चौराहा होते हुए कोर्ट रोड़, गांधी चौक से होकर न्यू ब्लॉक होकर, हंस बिल्डिंग के सामने से कमलागंज होकर एबी रोड़ होते हुए माधवचौक पर पहुंची। जहां भव्य शोभायात्रा का समापन हुआ। जल वितरण, फूल वर्षा, पूड़ी सब्जी भण्डारा कर किया गया स्वागत
नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर स्थानीय राजेश्वरी रोड़ पर पानी की बोतल और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान यहां पूर्व पार्षद गणेश गुप्ता, अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब अध्यक्ष विकास गोयल, राजू यादव ग्वाल, सुभाष कुशवाह सोनू गुप्ता खतौरा, अन्नू, राहुल पाटिल आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इसके साथ ही गुरूद्वारा चौराहा पर मुस्लिम समाज के द्वारा शरबत का वितरण कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। अभिभाषक संघ, गहोई वैश्य नव युवक संगठन के द्वारा पूड़ी सब्जी का वितरण कर किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा मठ्ठा व जल वितरण कर स्वागत किया।

रामनवमीं के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में मंशापूर्ण मंदिर पुजारी महंत अरूण शर्मा, पं.केदार समाधिया, पं.नरेन्द्र भार्गव के साथ-साथ महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज भी इस भव्य शोभायात्रा में बग्गी पर सवार होकर निकले। इसके अलावा भगवान श्रीराम परिवार की आकर्षक झांकी, अयोध्याधाम प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम की आदमकद प्रतिमा दर्शन के लिए झांकी निकली जिसका धर्मप्रेमीजनों ने धर्मलाभ प्राप्त किया इसके अलावा दर्जनों डीजे पर संगीतमय भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति भी चल रही थी।

Related posts

भ्रष्टाचार की ‘रेत’ पर फिसलते अधिकारी, रेत माफियाओं का ‘ओवरलोड’ डंपर का खेल जारी

Ravi Sahu

प्राइम एकेडमी स्कूल में महिलाओं ने किया आंवला नवमी पर आंवला के व्रक्ष का पूजन किया संग भोज

Ravi Sahu

सषस्त्र झण्डा दिवस पर प्रदाय की सहयोग राषि

Ravi Sahu

समस्त इच्छाओं का पड़ाव यदि भगवान ही हैं तो निश्चित मानव जीवन धन्य : डॉ. पंडित श्री दिनेशाचार्य जी महाराज

Ravi Sahu

राजपुर में मनाया धूमधाम से भगोरिया मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नगर परिषद ने मतदाता जागरूकता के लगाए बैनर पुलिस बल रहा तैनात

Ravi Sahu

नितेश रेवारी का जवाहर नवोदय में चयन

Ravi Sahu

Leave a Comment