Sudarshan Today
देश

पॉवर लिफ्टिंग में अमन राठौर ने जीता सोना

अमन राठौर समाज के गौरव , युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत – सतीश राठौड़

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि सीहोर नगर मारूती बिहार कॉलोनी के कमलेश राठौर के सुपुत्र जिले के पॉवर लिफ्टर अमन राठौर के द्वारा केरला के अल्लापी शहर में चल रही ओपन नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में अमन ने 59 किग्रा. भार वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त सीहोर शहर का नाम रोशन किया है। अमन राठौर, इंग्लिशपुरा स्थित ए.आर.फिटनेस सेंटर के खिलाड़ी है और इनके कोच अनुराग राठौर है। इनकी इस उपलब्धि पर सीहोर के वरिष्ठजनों एवं खेलप्रेमियों ने इनको बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। राठौर समाज अध्यक्ष सतीष राठौर ने भी अमन राठौर को राठौर समाज की ओर से शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि अमन राठौर समाज के गौरव हैं और हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि एक दिन अमन अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहरायेगें। शहर सहित पुरी समाज इनके साथ हैं, अमन राठौर युवाओं के लिये प्रेरण स्त्रोत हैं। अमन की इस उपलब्धि पर शुभकामनाऐं देने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, पॉवर लिफ्टिंग अध्यक्ष भारत सोनी, पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया, कोच अनुराग राठौर, नितिन शर्मा, सुमित गिरोठिया, कमलेश अग्रवाल, पंकज मोदी, सोनू उपाध्याय, प्रतीक नामदेव, दीपेश शर्मा, शैलेश राठौर, अशोक साहू, आकाश राठौर, दीप अग्रवाल, विकास वारिया, कान्हा कुशवाहा, अंकित शर्मा, तुफेल अहमद आदि लोगो ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

कभी गुजरात में सोडा बेचते थे Vadilal Gandhi, आज पीढ़ियां चला रही हैं 650 करोड़ की आइसक्रीम कंपनी आज़ादी से पहले 1907 में गुजरात में स्थापित हुई इस कंपनी ने भारतीयों के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है.

Ravi Sahu

जीपीएस भी नही आया काम देपालपुर पुलिस ने किया 18 लाख रुपये के वाहन चोरी का खुलासा

Ravi Sahu

भव्य कलश यात्रा निकाल कर 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

एक छोटे पुल निर्माण के लिए तिगरी यूसुफपुर चक सबेरी पुराना हैबतपुर गांव गढ़ी चौखंडी ऐप एन जी सेक्टर 123 नोएडा क्षेत्रों को जोड़ने के लिए

asmitakushwaha

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में ट्रांसपोर्ट नगर का सपना 30 साल पहले 1990 में देखा गया। कई अड़चन इस काम को करने के लिए सामने आई, कलेक्टर रतलाम को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कमर कसी। जो काम 30 साल से अधिक समय में नहीं हो पाया, वो 30 दिन

asmitakushwaha

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 34वीं वाहिनी विसबल धार में शहीद परेड का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment