Sudarshan Today
bhainsdehi

सुखतवा ने जीता वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब

 

वॉलीबाल प्रतियोगिता में 32 टीमो ने लिया था हिस्सा

संवाददाता मनीष राठौर

भैंसदेही/आर्यन्स ग्रुप भैंसदेही के तत्वावधान में नगर के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 32 टीमो ने भाग लिया।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुखतवा और निवारी के बीच खेला गया जिसमें 2-1 से सुखतवा कि टीम ने जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमाया और तीसरा पुरुस्कार एमकेडी क्लब को दिया गया।प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार इक्कीस हजार रुपये भाजपा नेता शिवेंद्रसिंह किलेदार,द्वितीय पुरुस्कार ग्यारह हजार रुपये हेमराज बारस्कर राज्य कर अधिकारी द्वारा व तृतीय पुरुस्कार पांच हजार पांच सौ रुपये डॉ महेन्द्रसिंग चौहान द्वारा दिया गया।साथ ही टीमो के अन्य खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरुस्कार दिए गए।पुरुस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीपसिंह ठाकुर,पूर्व नपाध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर,नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी,जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर,अधिवक्ता संजय तिवारी,पार्षद ब्रह्मदेव कुबड़े,सुरजीतसिंह ठाकुर,आशु राठौर,भाजपा नेता बंटी आर्य,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल,पूर्व एल्डरमेन गोलू राठौर,पार्षद महेश थोटेकर समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।वॉलीबाल प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीयूष वाघमारे,सुनील सोनारे,बलराम खाड़े,रफीक खान,मनीष काकड़े,अलकेश डांगे, स्वदेश सरकार,हर्षित काकड़े,सचिन बेलेकर,सोनु राठौर सहित अन्य की मुख्य भूमिका रही।प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकगण के रूप में संजय डांगे,बाबूलाल राठौर,संजय कोरसने,धनराज सोनी की मुख्य भूमिका रही।

Related posts

शिव महापुरान कथा की कलश यात्रा में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

Ravi Sahu

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

कृषक प्रशिक्षण में किसानों ने बताई समस्याऐ पट्टे धारकों को नहीं मिल रही योजनाओं का लाभ

rameshwarlakshne

स्वामी विवेकानंद से सीखें एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना : प्राचार्य श्री दवंडे

Ravi Sahu

गाड़ागवान में चल रही सन्त श्री सिंगाजी आध्यात्मिक सत्संग परचरी पुराण

rameshwarlakshne

भैंसदेही विधानसभा के ग्राम रंभा में लगेगा शुक्रवार से साप्ताहिक बाजार

Ravi Sahu

Leave a Comment