Sudarshan Today
bhainsdehi

शिव महापुरान कथा की कलश यात्रा में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

शिवभक्ति के सागर में डूब गया झल्लार

भैंसदेही/मनीष राठौर

विगत दिनों पहले बैतूल जिले में हुई शिव महापुराण कथा से लगभग पूरा जिला शिवभक्ति में डूब गया है। वही बैतूल जिलें की टप्पा तहसील झल्लार की धरा पर एक दृश्य देखने को मिला उज्जैन से पधारे परम पूज्य गुरुदेव पंडित गुरुसाहेब जी शर्मा के मुखारविंद से होने जा रही शिव महापुराण कथा दिनांक 08.01.23 से 14.01.23 तक में पहले दिन दिनांक 08.01.23 को कलश यात्रा से शुभारंभ किया, सैकड़ों की संख्या में लोग एक्करित होकर बाजे– गाजे से कलश यात्रा निकाली, जिसने श्री राम मंदिर सेवा समिति द्वारा बनाई गई, शिव पार्वती के पोशाक में तैयार किए गए झाकियां को शिवरथ सजाकर साथ ही क्षेत्र की महिलाए द्वारा सर पर रखे कलश के साथ परम पूज्य कथावाचक का रथ सजाकर यात्रा लगभग 12 बजे प्रारंभ हुई। जो की श्री राम मंदिर प्रांगण (कथास्थल) से प्रारंभ होकर कनाठे मोहल्ला, मां दुर्गा मंदिर प्रांगण, पुलढ़ना, आमला रोड , गजानन मोहल्ला, राठौर मोहल्ला, से प्रस्थान कर पटेल मोहल्ला होते हुए पुन: कथास्थल पहुंची। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओ ने पुण्य लाभ अर्जित किया। तथा लोग नाचते झूमते हुए नजर आए। तथा झल्लार पुलिस बल, ग्राम पंचायत झल्लार के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी के साथ 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा की दोपहर 2 बजे से प्रथम दिन की शुरुवात हुई

Related posts

एपीसी अशोक इवने ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, जन शिक्षा केंद्र धाबा में की समीक्षा। 

Ravi Sahu

भैंसदेही विधानसभा के ग्राम रंभा में लगेगा शुक्रवार से साप्ताहिक बाजार

Ravi Sahu

शीत लहर से संबंधित सावधानियों का रखें ध्यान

Ravi Sahu

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

तीन परिवारों को प्रदान की सहायता राशि

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री आवास योजना (बीएलसी) में बने हितग्राहियों के आवास खंडहर में हो रहे तब्दील

Ravi Sahu

Leave a Comment