Sudarshan Today
bhainsdehi

करोड़ों की लागत से बना नांद्रा जलाशय बना किसानों के लिए मुसीबत का कारण

ठेकेदारों पर आला अधिकारियों की मेहरबानी के चलते भ्रष्टाचार का कारण बना नांद्रा जलाशय

भैंसदेही/मनीष राठौर

भैंसदेही विधानसभा क्षैत्र के अंर्तगत बना नांद्रा जलासय आज किसानों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ हैं,लाखों रुपए गेहूं की खेती पर खर्च करने के बाद भी क्षेत्र के किसान संतुष्ट नहीं हैं, किसानों का आरोप हैं की शासन द्वारा की गई मेहरबानी के चलते नांद्रा जलासय आज भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा हुआ हैं हमारे द्वारा लाखों रुपए के लागत लगा कर अच्छी गुणवत्ता का गेहूं उगाने की कोशिश रही किंतु भाजपा राज में अफसरशाही के चलते ठेकेद्वारो के उप्पर जो मेहरबानी के चलते भ्रष्टाचार के नज़ारे देखने को मील रहें हैं, ये सोच विचार का विषय बनते हैं, जहां 5 करोड़ की अधिक लागत से बना जलासय चुनिंदा किसानों की खेती के लिए संपूर्ण नहीं माना जा रहा हैं, किसानों का आरोप हैं की जलासय निर्माण से लेकर आज तक इस जलासय का पानी दिसंबर माह से लेकर जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक ही रहा हैं जिससे सेकडो किसानों द्वारा अपने खेती योग्य भूमि पर उम्मीद के चलते कल्टीवेटर, सिड्रिल अच्छी गुणवत्ता बुआई का गेहूं, मजूदुरी के चलते 50 हेक्टियर से ज्यादा की भूमी पर लाखों रुपए की राशी खर्च की जा रहीं है जिसे व्यर्थ समझा जा रहा हैं और इस क्षेत्र के किसानों के लिए आज़ादी के बाद से गरीबी झेलते किसानों को गरीबी का आलम नज़र आ रहा हैं। इस क्षेत्र के समस्त किसान का आरोप हैं की इस क्षेत्र में बैतूल ज़िले के मवेशी पालन का मुख्य व्यसाय माना जानें वाला ग्राम गोरेगांव (यादव समुदाय) के मवेशी पालकों के लिए करोड़ों रूपए के लागत से बने जलासय को पर्याप्त नहीं माना जा रहा हैं, वहीं किसानों का आरोप हैं ही गेहूं के लिए 2 पानी भी पर्याप्त नहीं हैं जो को जांच का विषय बना हुआ हैं। क्षेत्र के किसानों में मायूसी बनी हुई हैं जो की चिंता का विषय हैं

Related posts

विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

rameshwarlakshne

पूरे देश भर में प्रसिद्ध श्री गुरु साहब बाबा संत देव जी समाधि स्थल पर प्रतिवर्ष पौष पूर्णिमा पर निशान चढ़ाकर विधिवत् पुजन अचर्न कर मेला का शुभआरंभ

Ravi Sahu

डॉ महेश ने दी टेंचिंग ग्राउण्ड के जनसेवको को प्राथमिक चिकित्सा किट

Ravi Sahu

शिक्षक सावित्रीबाई फुले के जीवन से प्रेरणा ले –

Ravi Sahu

स्व. डॉ विजय मिसर की स्मृति में आयोजित होंगा कवि सम्मेलन

Ravi Sahu

संयुक्त चौपाल: चिचोलाढाना में पानी की टंकी निर्माण के लिए जमीन दान देने की मिली सहमति

Ravi Sahu

Leave a Comment