Sudarshan Today
aathnerbhainsdehiHARDA

कृषक प्रशिक्षण में किसानों ने बताई समस्याऐ पट्टे धारकों को नहीं मिल रही योजनाओं का लाभ

भैंसदेही:- परिषद के बेनर तले दो दिवसीय सीमांन्त कृषक प्रशिक्षण का आयोजन विक्रम होटल भैंसदेही में आयोजित किया गया जिसमें संस्था के दीपक भाई ने ग्रामीणों से चर्चा करतें हुए प्रशिक्षण के उद्देश्य ओर ग्रामीणों के साथ वन भूमि पट्टे धारको की आजीविका के सम्बन्ध में बताया प्रशिक्षण का उद्घाटन विधायक धरमु सिंह सिरसाम जी, ने किया किसानों से सम्बोधित करते कहां योजनाओं ज़मीनी स्तर पर लागु करनें का प्रयास करेंगे
यह प्रशिक्षण महात्मा गॉंधी सेवा आश्रम, संस्था के अनीष भाई द्वारा बताया गया कि छोटे किसानों को और आजिविका किया हो सकतें जिसे सरकार कि योजनाओं जोड़ कर आर्थिक रूप मजबुत किया जा सकता
इस प्रशिक्षण क़ृषि विभाग के SDO एस एन मोरे जी द्वारा किसानो को सरकार के द्वारा किसानो के लिए कोन कोन सी योजना संचालित है किसानो से सवाल जबाब किया किसानो ने बताया की आज जो हम खेती कर रहे है उसमें कोन कोन सी फसल ले रहे है उस बारे में किसानो ने बताया और उनको सरकार से अब तक कोन कोन सी योजनाओं का लाभ मिल पाया है या मिल रहा है उस विषय में किसानो ने कहा की हम लोगों तक जानकारी नहीं मिल पाती हैं जिस कारण से हम लोग योजनाओ का लाभ लेने से वंछित रह जाते है इस कारण से हम अपनी खेती मे लागत भी नहीं लगा पाते है इस कारण से भी फसल की पैदावार कम होती हैं इस प्रशिक्षण पशु विभाग कि अधिकारी अमर ज्योति टोप्पो जी बताया कि पशु विभाग से कोन कोन सी योजनाओ से सीमांत किसानों के लिए कोन कोन सी सरकारी योजनाओं से लाभ है तथा पशुपालन विभाग कि मुर्गी पालन,बकरा बकरी वितरण योजना, पशुओं के टीकाकरण के विषय में अधिकारीयो ने बताया गया साथ ही एकता परिषद के जिला समन्वयक भारत सरयाम जी ने संचालन किया फिआ फाउन्डेशन के सरस्वती उइके जी द्वारा आज के समय में हो रहे जलवायु परिवर्तन के सम्बंध में बताया गया वही एकता परिषद के सन्तु भाई,मंगल मुर्ति,मूकेश उइके, अमृत सरियाम,प्रेमा बहिन
इस अवसर पच्चीस गांव के लोगों ने भाग लिया गया जिसमें महिला, पुरुष, युवा बडी संख्या में भाग लिया।

Related posts

सावलमेंढा मे आज शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ राज्य स्तरीय क्रिकेट का आयोजन

Ravi Sahu

विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

rameshwarlakshne

चंडी दरबार पैदल निशान लेकर निकले श्रद्धालु

Ravi Sahu

सर्व राजपूत समाज हरदा दीपक सिंह राजपुत जिला अध्यक्ष क्षत्रिय करणी सेना परिवार खंडवा

Ravi Sahu

सिंगाजी महाराज दरबार में प्रारम्भ हुआ परचरी महापुराण का भव्य आयोजन

rameshwarlakshne

कॉलेज में विद्यार्थी सीख रहे योग

Ravi Sahu

Leave a Comment