Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिवनी

कोतवाली पुलिस की सटोरियो पर बडी कार्यवाही दो लाख रूपये का सटटा पकडाया

 

 

*जिला ब्यूरो सिवनी*

 

सिवनी जिले में चल रहे जुआ, सटटा शराब के खिलाफ कार्यवाही हेतु वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामजी श्रीवास्तव, अति. पुलिस अधीक्षक श्री श्याम कुमार मरावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पारूल शर्मा के द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए।

दिनांक 02/11/22 को थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी महादेव नागोतिया को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की लूघरवाडा रजवाडा लान के पीछे मैदान में पवन बघेल सटटा पटटी लिख

का दाव सटटा (अंक) पर लगाकर अवैध लाभ कमा रहा है जो दविश देकर पवन बघेल को सटटा लगवाडी के नगदी रूपये दो लाख रूपये सटटा पर्ची तथा एक सटटे के हिसाब की कापी एक स्मार्ट वॉच दो मोबाईल किमती करीबन एक लाख सन्तावन हजार रूपये के पकडा गया जो पूछताछ के दौरान राहुल बर्वे निवासी भैरोगंज के लिए सटटा लिखने का बताने पर उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 835/22 धारा 4 क सटटा एक्ट , 109 ताहि का पंजीबद्ध किया गया है।

थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी को दिनांक 02/11/22 को शहर भ्रमण दौरान मुखबीर सूचना मिली कि लूघरवाडा रजवाडा लान के पीछे मैदान में पवन बघेल सटटा पटटी लिख कर अपने मोबाईल से मुख्य आरोपी राहुल बर्वे को उसके वाट्स्अप पर सटटा पलटा रहा है कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अनविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पारूल शर्मा को दी व पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर दविश देकर कार्यावाही की गई। आरोपी :- पवन बघेल पिता खुमान सिंह बघेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम लूघरवाडा

*मुख्य फरार आरोपी* :- राहुल बर्वे निवासी भैरोगंज सिवनी ।

*कुल जप्ती* :- कुल नगदी रकम 2,00,000 (दो लाख रूपये), दो एनड्रायड मोबाईल कीमती करीबन 1,50,000 रूपये, एक सटटा पटटी, एक स्मार्ट वॉच कीमती करीबन 6,000 रूपये एवं एक वन प्लस चार्जर कीमती करीबन 1000 रूपये कुल जुमला 3,57,000 (तीन लाख सनतावन हजार रूपये) मात्र । *सरहनीय कार्य* :- थाना प्रभारी कोतवाली  महादेव नागोतिया, उनि सतीश उइके , सउनि विश्वरंजन रघुवंशी ,प्रआर 490 योगेश राजपूत, प्रआर 381 आत्माराम सिमोनिया , प्रआर 380 रेवाराम रघुवंशी, आरक्षक चालक 247 इरफान ।

*कोतवाली पुलिस की सटोरियो पर बडी कार्यवाही दो लाख रूपये का सटटा पकडाया*

*जिला ब्यूरो सिवनी*

सिवनी जिले में चल रहे जुआ, सटटा शराब के खिलाफ कार्यवाही हेतु वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामजी श्रीवास्तव, अति. पुलिस अधीक्षक श्री श्याम कुमार मरावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पारूल शर्मा के द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए।
दिनांक 02/11/22 को थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी महादेव नागोतिया को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की लूघरवाडा रजवाडा लान के पीछे मैदान में पवन बघेल सटटा पटटी लिख
का दाव सटटा (अंक) पर लगाकर अवैध लाभ कमा रहा है जो दविश देकर पवन बघेल को सटटा लगवाडी के नगदी रूपये दो लाख रूपये सटटा पर्ची तथा एक सटटे के हिसाब की कापी एक स्मार्ट वॉच दो मोबाईल किमती करीबन एक लाख सन्तावन हजार रूपये के पकडा गया जो पूछताछ के दौरान राहुल बर्वे निवासी भैरोगंज के लिए सटटा लिखने का बताने पर उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 835/22 धारा 4 क सटटा एक्ट , 109 ताहि का पंजीबद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी को दिनांक 02/11/22 को शहर भ्रमण दौरान मुखबीर सूचना मिली कि लूघरवाडा रजवाडा लान के पीछे मैदान में पवन बघेल सटटा पटटी लिख कर अपने मोबाईल से मुख्य आरोपी राहुल बर्वे को उसके वाट्स्अप पर सटटा पलटा रहा है कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अनविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पारूल शर्मा को दी व पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर दविश देकर कार्यावाही की गई। आरोपी :- पवन बघेल पिता खुमान सिंह बघेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम लूघरवाडा
*मुख्य फरार आरोपी* :- राहुल बर्वे निवासी भैरोगंज सिवनी ।
*कुल जप्ती* :- कुल नगदी रकम 2,00,000 (दो लाख रूपये), दो एनड्रायड मोबाईल कीमती करीबन 1,50,000 रूपये, एक सटटा पटटी, एक स्मार्ट वॉच कीमती करीबन 6,000 रूपये एवं एक वन प्लस चार्जर कीमती करीबन 1000 रूपये कुल जुमला 3,57,000 (तीन लाख सनतावन हजार रूपये) मात्र । *सरहनीय कार्य* :- थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि सतीश उइके , सउनि विश्वरंजन रघुवंशी ,प्रआर 490 योगेश राजपूत, प्रआर 381 आत्माराम सिमोनिया , प्रआर 380 रेवाराम रघुवंशी, आरक्षक चालक 247 इरफान ।

Related posts

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ओबीसी न्याय या यात्रा का समर्थन करेगी — हरेंद्र मार्को* 

Ravi Sahu

 खेल विभाग पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता *परीक्षण के लिये करेगा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित

asmitakushwaha

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई

Ravi Sahu

बड़वानी जिले के जुलवानिया में जिले के 15 गांव से बाल संरक्षण समिति और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ पहल जन सहयोग विकास संस्था के द्वारा दो दिवसीय समूह प्रशिक्षण , राजहंस हाटल पर हुआ आयोजन , 

Ravi Sahu

आज होगा कपड़ा और रेडीमेड व्यापारी संघ का मिलन समारोह

Ravi Sahu

जबलपुर में राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद का अधिवेशन संपन्न

asmitakushwaha

Leave a Comment