Sudarshan Today
जबलपुर

तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों को किया प्रेरित व जागरूक

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

 

जबलपुर : छात्रों ने जाना तिरंगा का प्रोटोकॉल (लगभग 1.5 लाख लोग होंगें जागरूक) हर घर में फहराया जाएगा तिरंगा” हर घर तरंगे अभियान के अंतर्गत हुआ आयोजन| भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय,जबलपुर की मुक्त इकाई के द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत तिरंगा रैली,व्याख्यानमाला एवं तिरंगा प्रोटोकॉल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव व कार्यक्रम समन्वयक प्रोफ.अशोक कुमार मराठे के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.देवांशु गौतम कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ओपन यूनिट,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय,जबलपुर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की एनएसएस की विभिन्न संस्थाओं के लगभग 100 एनएसएस स्वयंसेवकों ने सहभागिता की एवं तिरंगा रैली के आयोजन में सहभागिता करते हुए “भारत माता की जय”,”वंदे मातरम” एवं “हम सब ने यह ठाना है – घर-घर तिरंगा लहराना है” जैसे नारों के साथ लोगों को तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित किया तत्पश्चात मानव श्रृंखला का निर्माण का राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। इसके बाद अगले चरण में व्याख्यानमाला व तिरंगा फहराना व संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ देवांशु गौतम ने स्वयंसेवकों को तिरंगा प्रोटोकॉल और उसको फहराने-लहराने तथा सहित उसे संरक्षित रखने संबंधी विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बताया कि किया कि किस प्रकार ध्वज को फहराने के पुर्व उसमे नॉट (गठान) लगाकर बांधना चाहिए,ध्वज का आकार किस रेडियस में होना चाहिए,ध्वज कितना बड़ा कितना लंबा कितना चौड़ा होना चाहिए,किस तरह से ध्वज को लहराना व संरक्षित करना चाहिए तथा आगामी दिनों में अभियान के अंतर्गत किस प्रकार से एन एस एस स्वयंसेवक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं| इस दौरान डी एन जैन कॉलेज के एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप सेन ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास के विषय में बताया। इसी क्रम में रादुविवि के विधि विभाग से डॉ देवीलता रावत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय तिरंगे संबंधी अधिनियम के विषय में अवगत कराया,जिसके पश्चात कार्यक्रम शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से उपस्थित पूजा नागले ने व स्किल डेवलपमेंट से डॉ.अजय मिश्रा ने उपस्थित स्वयंसेवकों को अभियान के अंतर्गत सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया| अंत मे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को समाप्त हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन में डॉ शैलेश प्रसाद व राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको में अरविंद लोधी,अमित शिवहरे,सुयश श्रीवास्तव,मोहम्मद हसनैन बेग,मौसमी गौतम,आँचल मिश्रा,शीतल भन्नारिया,निखिल गुप्ता,गणेश प्रजापति,अंकित लखेरा,अभिलाषा चौधरी,कन्हैया चौधरी,दीक्षा वर्मा,आँचल श्रीवास्तव,साक्षी मिश्रा,मीनाक्षी गौतम,वैष्णव बैरागी,साक्षी गौंड,शिखा विश्वकर्मा,रजनी काछी,सौरभ प्रजापति,वंदना तिवारी,नम्रता तिवारी,दिव्या सिंह,शंकर लाल पटेल,अंजली रजक,मोनू कुशवाहा,मरियम मुस्कान,अंकित हल्दकार,शिवानी पटेल,लक्ष्मी रजक,निक्की विश्वकर्मा सहित स्वयंसेवको का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related posts

राष्ट्रीय आई.टी.यू.अवार्ड से सम्मानित हुए गुरु शिष्या

Ravi Sahu

कृषि क्षेत्र में करेंगे उन्नत तकनीक का इस्तेमाल

Ravi Sahu

कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों का बढ़ा रूझान

Ravi Sahu

आदित्य कान्वेंट स्कूल के नौनिहाल बच्चों ने मनाया वर्षा दिवस

Ravi Sahu

विरासत को संभालना और उसमे श्रीवृद्धि बहुत बड़ी उपलब्ध

Ravi Sahu

सतीश सनपाल के द्वारा आदर्श नगर गोरखपुर में किए हुए अवैध कब्जे को जमींदोज कर , कब्जा मुक्त कराया

Ravi Sahu

Leave a Comment