Sudarshan Today
जबलपुर

कृषि क्षेत्र में करेंगे उन्नत तकनीक का इस्तेमाल

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

 

जबलपुर : प्रदेश के किसानों को अधिकतम लाभान्वित करने के लिये कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा ।संचालक कृषि प्रीति मैथिल ने कृषि विभाग के पोर्टेल की समीक्षा के लिये शुक्रवार को विभागीय एवं संबंधित संस्थाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने बताया कि किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग दवारा फसलों की स्थिति एवं उत्पादकता के सटीक और त्वरित आकलन के लिये सेटेलाईट डेटा तथा रिमोट सेसिंग तकनीक के उपयोग लिये Agri – GIS portal बनवाया जा रहा है। पोर्टल निर्माण नेशनल रिमोट सेन्संग कैंद्र 1SRO০ तथा प्रदेश की तकनीकी संस्थाओं (MPSeDC तथा MPCST) के समन्वय से हो रहा है। संचालक कृषि मैथिल ने बताया कि सेटेलाईट डेटा तथा रिमोट सेसिंग तकनीक का उपयोग कर फसल क्षेत्रफल की प्रणाली विकसित की गयी है। इस वर्ष से पूर्णतया ई-गिरदावरी की जा रही है। किसानों को सुगमता एवं समय पर बीमा लाभ सुनिश्चित किये जाने हेतु भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल का भु-अभिलेख से इंटीग्रेशन किया गया है। इससे भू-अभिलेख में दर्ज भूमि संबंधी जानकारी सीधे फसल बीमा पंजीयन में लायी जा सकेगी। किसान भाई मोबाइल ऐप से सेटेलाईट डेटा तथा रिमोट सेसिंगतकनीक दवारा उनके खेत पर लगाई गयी फसल जानकारी की प्ष्टि की जा सकेगी। साथ ही किसान अपनी फसल भी संसोधित कर दर्ज कर सकते हैं।किसानों के त्रूटि रहित पंजीयन होने से पात्र किसानों को बिना किसी परेशानी के सीधे उनके आधार पंजीकृत खाते में लाभ मिल सकेगा एवं नुकसान एवं आपदा की स्थिति में फसल बीमा का सही-सही लाभ भी समय पर प्राप्त होगा। साथ ही कृषि संबंधी विभिन्न सूचनाएँ एक ही स्थान पर होने से बेहतर आंकड़ा आधारित नियोजन तथा अनुश्रवण संभव हो सकेगा।

Related posts

मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के द्वारा एकेडमी के संस्थापक राजकुमार यादव को श्रीफल भेंट कर धूमधाम मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

asmitakushwaha

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू नामांकन पत्र जमा करेंगे आज

asmitakushwaha

किकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 शातिर सटोरिये राहुल चन्ना एवं संदीप जैन पुलिस गिरफ्त में

Ravi Sahu

आदतन अपराधी पवन एवं अरुण बंशकार का नंगा तांडव

Ravi Sahu

राष्ट्रीय आई.टी.यू.अवार्ड से सम्मानित हुए अंतरराष्ट्रीय मार्शल खेल शिक्षक राजकुमार यादव व प्रशिक्षिका शिवानी बेन

Ravi Sahu

यादव महासभा जबलपुर ने नवनिर्वाचित महापौर का किया भव्य स्वागत सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment