Sudarshan Today
जबलपुर

युवाओं को आजादी के अमर नायकों के आदर्शों ओर सिद्धान्तों की शिक्षा देना भी जरूरी- राज्यपाल

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर: श्री जानकीरमण महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्व. पं. हरिकृष्ण त्रिपाठी की प्रतिमा का किया अनावरण । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि युवाओं में देशप्रेम की भावना को मजबूत बनाने के लिये जरूरी है कि उन्हें देश के समृद्धशाली इतिहास और देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के आदर्शों और सिदधांतों की शिक्षा दी जाये। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लिए यह जानना आवश्यक है कि देश को आजादी कैसे मिली और इसके लिये किन महापुरुर्षों और क्रांतिकारियों

ने अपने प्राणों की आहति दी। राज्यपाल श्री पटेल ने ये उद्गार आज यहाँ श्री जानकीरमण कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह को सबोधित करते हुए व्यक्त किये। राज्यपाल ने स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने पर महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हये इसके संस्थापक शिक्षाविद एवं साहित्यकार स्व. पंडित हरिकृष्ण त्रिपाठी को नमन किया। उन्होंने

कहा कि स्व. त्रिपाठी को निष्ठापूर्ण और समर्पित भाव से राष्ट्र और समाज की सेवा करने वाला बहमुखी व्यक्तित्व के धनी थे। श्री पटेल ने लगातार पचास वर्ष से शैक्षणिक संस्थान के संचालन तथा बच्चों को अच्छी और संस्कारित शिक्षा देकर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयत्न करने के लिये श्री जानकी

रमण ट्रस्ट की सराहना भी की। राज्यपाल ने महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में आमंत्रित करने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि जाबालि के गौरव से पल्लवित एवं रानी दुर्गावती के शौर्य की साक्षी संस्कारधानी जबलप्र में आना उनके लिए गौरव और सम्मान की बात श्री पटेल ने देश के गौरवशाली और समृद्ध शाली इतिहास का स्मरण करते हये कहा कि एक समय था जब इस देश में नालंदा और तक्षशिला जैसे विद्यापीठ थे और तब विदेशों से भी बच्चे यहां पढने आते थे।उन्होंने भारत राणा सांगा का जिक्र करते हये कहा कि इस देश का इतिहास कई शक्तिशाली और

महान योदधाओं से भरा पड़ा है। लेकिन एक चीज की कमी थी और वह देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना का न होना था। इसी वजह से व्यापार करने आये अंग्रेज यहाँ राज करने लगे।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में आजादी के आंदोलन में अपना समग्र जीवन खपा देने वाले क्रांतिकारिर्यों की जीवनी पढ़ने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि स्वतंत्रता समर के अमर नायकों के आदर्शों से उन्हें समाज तथा देश की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। श्री पटेल ने इस अवसर पर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि यह समय देश के वैभवशाली अतीत का स्मरण करने के साथ-साथ नये उसूलों और लक्ष्यों का निर्धारण करने का भी है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक चलाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान का उल्लेख भी अपने सम्बोधन में किया और सभी नागरिर्कों से अपने घर

पर राष्ट्रध्वज फहरा कर गर्व के साथ देश प्रेम का इजहार करने का आग्रह किया। समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमल चंद जैन, स्व. पंडित हरिकृष्ण त्रिपाठी की धर्म पत्नी श्रीमती माया त्रिपाठी, शिक्षाविद एवं मूर्तिकार श्री भजनलाल महोबिया एवं अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एवं महाविद्यालय की छात्रा रागिनी माको का सम्मान किया। उन्होंने स्व हरिकृष्ण त्रिपाठी की रचना “सृजन के सशक्त हस्ताक्षर” का लोकारपण भी किया तथा समारोह के प्रारम्भ में राज्यपाल ने महाविद्यालय के संस्थापक स्व. पंडित हरिकृष्ण त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण किया।

समारोह में शंभूनाथ शुक्ल विश्विद्यालय शहडोल के कुलपति श्री मुकेश तिवारी, श्री जानकी रमण महाविदयालय के शासी निकाय के अध्यक्ष शरद चन्द्र पालन, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विकास दुबे एवं महाविद्यालय के प्राचार्य अभिजात कृष्ण त्रिपाठी भी मंचार्सीन थे। समारोह का संचालन इतिहासविद आंनद सिंह राणा ने किया। समारोह के समापन पर राज्यपाल श्री पटेल का स्मृति चिन्ह भैंटकर सम्मान किया गया। समारोह की शुरुआत में महाविद्यालय की छात्राओं के जानकी बैंड ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

Related posts

कृषि क्षेत्र में करेंगे उन्नत तकनीक का इस्तेमाल

Ravi Sahu

18 साल बाद जबलपुर की जनता ने परिवर्तन कर जगत बहादुर अन्नू को सौंपी नगर निगम जबलपुर डोर 

Ravi Sahu

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पक्षपात के खिलाफ नगर निगम का घेराव बूंद-बूंद पानी को तरसते पूर्व क्षेत्र की जनता ने सरकार के विरूद्ध पदयात्रा निकालकर किया शंखनाद

Ravi Sahu

बरेला पुलिस की कार्यवाही अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ़्तार

asmitakushwaha

शासकीय माध्यमिक विद्यालय कछपुरा में प्रवेश उत्सव सम्पन्न

asmitakushwaha

एक दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

sapnarajput

Leave a Comment