Sudarshan Today
जबलपुर

एक दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

 

जबलपुर जिला ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिला जूडो संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि गत दिवस मंसूरी एजुकेशन सोसाइटी गोहलपुर में आयोजित एक दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन लखन घनघोरिया पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन व विधायक पूर्व क्षेत्र के मुख्य अतिथि एवं विनय सक्सेना विधायक उत्तर मध्य क्षेत्र की अध्यक्षता में तथा हाजी कदीर सोनी जगत बहादुर अनु एडवोकेट प्रशांत मिश्रा, डॉ मोहसिन अंसारी ,महमूद भारती, एडवोकेट शेख सलामुद्दीन व क्षेत्रीय पूर्व पार्षद शफीक अंसारी, ताहिर अली ,आजम खान ,समीम गुड्डू अंसारी ,अशरफ मंसूरी व शाला प्राचार्य नाजिम तबस्सुम के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न की गई । मंचासीन अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं आयोजकों को बधाई देते हुए बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में एक स्वास्थ्य स्पर्धा की भावना जागृत होती है और अपने खेल कौशल के प्रदर्शन का अवसर भी मिलता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक उत्तर मध्य क्षेत्र विनय सक्सेना ने आयोजकों एवं जूडो खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे बहुत से खेल खेले जाते हैं लेकिन जूडो एक ऐसा आत्म रक्षक खेल है जो भविष्य में लड़कियों के लिए बहुत लाभदायक है जिला जूडो संघ के सचिव व जूडो कोच आबिद हुसैन खान ने बताया कि उक्त स्पर्धा में सब जूनियर जूनियर व सीनियर वर्ग के विभिन्न आयु एवं भार मैं आयोजित की गई जिसमें के आगामी दिनों में इंदौर में आयोजित राज्य सीनियर जूडो चयन स्पर्धा हेतु जिला सीनियर दल का गठन भी किया गया आविद हुसैन खान ने आगे बताया कि पदक विजेता जूडो का इस प्रकार हैं बालिका वर्ग में मिट्टी सिंह, वैष्णवी तिवारी ,जोया सानिया ,वैदिक शर्मा, सिमरन अंशिता ,अनुष्का शर्मा, नीलम मराठा ,आयशा नसीहा ,अर्शी अंकिता श्रीवास्तव उम्मी रोमा अनुष्का, निदा कौशल ,आराध्या राव ,कहकशा अंजुम ,जोया सानिया, जिया कुलसुम, शाह बुशरा नाज ,राहिला फलक नंदिनी कश्यप ,अरसील रजा, सारा परवीन रिमशा अंजुम शिरीन फरहा ,नाज़ किरण नाज, प्रतिभा पटेल ,जिया अफसा, आस्था जैन, अलीशा कुशवाहा आयुषी गोटिया ,नूर अफसा, प्रेरणा ठाकुर, परी साहू ,सारका अंजुम ,अमरीन फिरदौस, फरहा नाज़, सृष्टि सुहाने, नौशीन अंजुम, अनम बानो ,ताजवर अंजुम, चेतना परिहार, रूपाली राव ,खुशी सीन ,अनंता नौरीन, आस्था बर्मन, धेनुका सोनम बेन, निकिता राठौर, आरती चढ़ार, स्वीटी रजक, राशि श्रीवास्तव, अरशी रजा मंसूरी आदि हैं इसी प्रकार बालक वर्ग में विजेता खिलाड़ी पीयूष शर्मा ,मोहम्मद फुजेल अंसारी ,अंश पटेल, निहाल लोधी ,वेद सेन, रितेश पांडे ,मोहम्मद आरिफ ,आयुष गवाले, पार्थ पटेल, हर्ष श्रीवास्तव, लक्ष्य शुक्ला, अम्मार यासिर, नयन पटवा, सनी गोटन, झलक विश्वकर्मा ,अर्थ विश्वकर्मा, कृष्ण बर्मन ,आयुष जैन, आदिल मंसूरी ,सोहेल अंसारी ,अनुभव यादव ,अर्पित साहू, प्रिंस वर्मा, आयुष शर्मा, हर्षित परिहार, वेदांत साहू, पार्थ सेन ,आर्यन बाल्मिक ,आर्यन दीक्षित, कृष्णा कुशवाहा ,प्रियांश सोनी, आदर्श ठाकुर, अमित श्रीवास्तव, तौहीद अहमद, हर्षित पाठक, कृष्णा मेहरा, अर्पित भरद्वाज ,मोहम्मद हसन मंसूरी ,प्रियांश पटेल, जुबेर मंसूरी, सावन बर्मन, श्याम ठाकुर, मोहम्मद नियाज ,मोहम्मद इस्माइल ,मोहम्मद जावेद ,अंसारी गुलाम वारिस, सुजीत पटेल ,रोहन पंडित ,ओवैस अंसारी ,संस्कार जैन ,मोहम्मद साहिल श्यामलाल, शफीउररहमान मोहम्मद काशिफ, अनुराग धामने ,शिवीनकुमार, अर्पित कुमार ,केशव विश्वकर्मा प्रशांत कुमार आदि हैं प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व अताउल रहमान अंसारी ,सैयद फैजान रेहमानी, आफरीन बानो, दिव्या सोनी ,तावेज अली ,राजिक अंसारी, बुशरा अंजुम ,आर्य उपाध्याय ,मनीष श्रीवास्तव आदि ने निभाया प्रतियोगिता को सफल बनाने में रत्नेश सोनकर आमिर खान विक्रम सिंह राजपूत निसार अहमद जोहेब मंसूरी आदि का सहयोग सराहनीय रहा

Related posts

आदित्या शर्मा बने भाजपा युवा मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का शुभारंभ धूम धाम से

Ravi Sahu

मनोज यादव बने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर के शहर अध्यक्ष

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत सिलुआ पड़रिया में उप – सरपंच के चुनाव में निर्वाचित हुए सुजीत पटेल

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का शुभारंभ कल से

Ravi Sahu

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लगा दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

Ravi Sahu

Leave a Comment