Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए हुआ ब्राह्मण कुल का जन्म मैहर में संपन्न हुआ विप्र समाज का प्रबुद्ध जन सम्मेलन

सुदर्शन टुडे सतना -मैहर विधानसभा क्षेत्र में आज ब्राह्मण समाज का प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं मैहर विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी राजाराम त्रिपाठी रमेश कुमार पांडे बम बम महाराज वरिष्ठ समाजसेवी रवि नंदन मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश तिवारी संजय राय मंचासीन रहे

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया एवं विगत दिनों सड़क दुर्घटना में सतना निवासी श्री धर्मेश चतुर्वेदी जी के स्वर्गवास हो गया था जिन्हे संयुक्त रूप से सभी ने कार्यक्रम में दो मिनट मौन कर श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम की स्वागत की कड़ी में राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि धर्मेश चतुर्वेदी हमारे पारिवारिक सदस्य थे हमने अपने पारिवारिक सदस्य को खोया है स्वागत समारोह ना करके बड़ा फैसला लिया
!
कार्यक्रम की अगली कड़ी मैं स्वागत भाषण कार्यक्रम के संचालक सनत गौतम ने दिया एवं इस अवसर पर संयुक्त प्रबुद्ध जनों के सामने रमेश कुमार पांडे बम बम महाराज राजाराम त्रिपाठी रवि नंदन मिश्रा स्वाति शर्मा डॉ रवि शंकर द्विवेदी सुरेश तिवारी संजय राय एवं अन्य कई वक्ताओं ने अपने अबोधन प्रस्तुत किया

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों का शाल श्रीफल देकर के सम्मान किया

*यह व्यक्ति का चुनाव नही राष्टृ का चुनाव है – श्री कांत चतुर्वेदी*

आज इस प्रबुद्धजन सम्मेलन मे मैहर विधायक श्री कांत जी ने अपने सार गर्भित उद्बोधन मे कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति जाति का नही यह चुनाव सशक्त राष्टृ के निर्माण के लिए है। सनातन धर्म मे ब्राह्मण की उत्पति सर्व समाज की रक्षा के लिए हुई है। ब्राह्मण समाज का उत्पन्न ही देश और राष्ट्र के समर्पण के लिए हुआ है

ब्राह्मण का वोट राष्टृ के लिए है। हम सभी को विकसित राष्टृ के निर्माण के लिए अपने मत का उपयोग कर पांचवी बार सांसद गणेश सिंह को मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनाने हेतु रिकार्ड मतो से विजयी बनाना है।

*मोदी जी के नेतृत्व मे देश का सर्वागिरण विकास हुआ,,,, राजेंद्र शुक्ला*

ब्राह्मण समाज में जन्म लेना ही सौभाग्य की बात

मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमन्त्री विंध्य के लाडले नेता राजेंद्र शुक्ल ने इस सम्मेलन मे आये हुए प्रबुद्धजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा अखण्ड भारत हर तरफ से प्रगति के शिखर पर अग्रसर हो रहा है मोदी जी की सरकार ने चाहे वह देश की रक्षा हेतु धारा 370 हो, स्वास्थ्य की दृष्टि से आयुसमॉन योजना हो,आवास योजना हो भाजपा सरकार ने जो कहा है वह करके दिया है चाहे वह अटल जी सरकार हो। आज भारत विकासशील राष्टृ से विकसित राष्टृ की अर्थ व्यवस्था मे अग्रसर हो रहा है। आज मोदी जी ने सम्पूर्ण विश्व मे भारत का नाम सुनहरे रूप मे अंकित कर राष्टृ का नाम रोशन किया है। व्यक्ति नही बोलता व्यक्ति का कार्य बोलता है और आज मोदी जी के काम को सम्पूर्ण विश्व ने लोहा मान लिया है। इसलिए आप सभी एक बार पुनः सांसद गणेश सिंह को रिकार्ड मतो से विजयी बनाकर मोदी सरकार के आकड़े अब की बार 400 के पार को पूर्ण कर फिर एक मोदी सरकार के निर्माण मे अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना है ब्राह्मण समाज किसी की कठपुतली का शिकार नहीं वह देश राष्ट्र धर्म और सनातन धर्म के महत्व को जानता है और ब्राह्मण समाज को विभाजित करना इतना आसान नहीं है ब्राह्मण सदैव सही दिशा पर काम करने की क्षमता रखने वाला होता है भगवान परशुराम ने भी समाज और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाए थे इस युग में भी ब्राह्मण धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना सही निर्णय लेगा आज भगवान श्री राम हमारे आराध्य देव जिन्हें स्थापित करने के लिए कितने प्राणों की बलिदान दिया गया उसके बाद आज वह दिन आ गया है जब हमारे आराध्य देव अपने घर पर सुरक्षित है

*कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा नहीं प्रत्याशी के अपमान के कारण छोड़ी कांग्रेस – राजाराम त्रिपाठी*

इस आयोजन में पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी ने कहा कि हम उसे समय से कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे थे जब कांग्रेस एक विचारधारा होती थी एक अच्छी सोच होती थी लेकिन आज की कांग्रेस को केवल व्यापारिक और कुछ जाति का लोग चला रहे हैं जिन्हें ब्राह्मण समाज का सम्मान करना तो हजम होता ही नहीं और हमने अपने स्वाभिमान की राजनीति को जिंदा रखने के लिए जहर भरे घुट पिए है हम सब क्या राधे जो भगवान श्री राम के जब मंदिर स्थापना का निमंत्रण आया तो ऐसे स्वर्णिम समय पर निमंत्रण ठुकरा करके जितना बड़ा पाप कांग्रेस ने किया था शायद उसका पछतावा इन्हें कई जन्मों तक अब होगा इसके अतिरिक्त सतना लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डब्बू कुशवाहा को लेकर के उन्होंने कहा कि डब्बू कुशवाहा का जन्म किसी समाज सेवा के लिए नहीं हुआ है केवल वह एक मिशनरी बनाकर एक समाज को ऊंचा उठने के लिए काम कर रहे हैं समाज को उठाना कोई गलत काम नहीं है लेकिन किसी समाज को कुचलकर आगे बढ़ाना यह गलत बात है ऐसी राजनीति में भेदभाव को देखकर के ही मन दुखी हुआ और कांग्रेस को छोड़कर के मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया

यह रहे उपस्थित

रविनंदन मिश्रा अनंत सोनकिया अवधेश परोहा भारत लाल शुक्ल के के गर्ग रामाशंकर त्रिपाठी बीके द्विवेदी महेश तिवारी कुलदीप तिवारी वंश गोपालपरोहा डॉ एलजी त्रिपाठी राजकुमार गौतम आदित्य नारायण शुक्ला अभिषेक पांडे संजय पांडे नीरज पांडे सुरेश तिवारी सनत गौतम धीरज पांडे दिलीप त्रिपाठी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय राय राम अवतार दुवेदी रविशंकर द्विवेदी पुष्पराज शुक्ला अभिषेक तिवारी इंद्र कुमार त्रिपाठी सुबोध मिश्रा धीरेंद्र द्विवेदी विनय पांडे जयंती महेश तिवारी मंडीदीप तिवारी भक्ति शर्मा अंजू पांडे शशि मिश्रा पूर्वी पांडे रेखा दुबे जनार्दन नायक पप्पू पंडित राम किशोर तिवारी रवि तिवारी संत कुमार प्यासी चंद्र मोहन उरमालिया उमाशंकर दुबे जितेंद्र दुबे मनीष पाठक जितेंद्र पांडे के अलावा मैहर विधानसभा के सैकड़ो की तादात पर विप्र जन उपस्थित रहे !
भाजपा मीडिया विभाग जिला मैहर

मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना

Related posts

जिला -प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है अवैध उत्खनन और परिवहन

asmitakushwaha

आयोजित हुआ जिला पंचायत के* *निर्वाचित सदस्यो* *का प्रथम सम्मेलन* ……………. *श्री बलवन्त पटेल अध्यक्ष एवं* *श्रीमती सुमन वर्मा बनी* *उपाध्यक्ष*

Ravi Sahu

कोलारस पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया

asmitakushwaha

दो साल से जनपद में ही अटका जाँच प्रतिवेदन नहीं पहुंचा जिला पंचायत पति के नाम किया लगभग 20 लाख ₹ का भुगतान

Ravi Sahu

खरगोन जिले के समस्त भगोरिया हाट में अवैध शराब का परिवहन जोर-शोर से जारी है एवं चैनपुर भगोरिया, हाट में अवैध शराब बिक्री पर शासन द्वारा रोक लगाई जाए,

asmitakushwaha

विधायक के प्रयासो से मिली स्नाकोत्तर व बीएससी कक्षाओं की स्वीकृति,केबीनेट की बैठक में लिया गया निर्णय,

Ravi Sahu

Leave a Comment