Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कोलारस पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट

शिवपुरी// पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवुपरी एंव एसडीओपी महोदय अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में दिनांक 04/06/22 को दौराने कस्बा गश्त के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिवपुरी तरफ से गुना की ओर एक कार सेवरोले यूव्हीए ग्रे कलर की है। जो एमपी 17 सीए 1556 नबर की है। कार में कोई 02 लोग अवैध शराब लेकर विक्रय हेतु ले जा रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर पंचानो को साथ लेकर मुखविर के बताए अनुसार ट्रकों के पीछे आ रही एक सेवरोले यूव्हीए ग्रे कलर की कार को शासकीय वाहन के सहयोग से पूरनखेडी टोलटैक्स के पास फोरलाइन एबीरोड पर रोका। कार में 02 लड़के थे जिसमें से एक कार चला रहा था तथा एक पीछे की सीठ पर बैठा था। कार के अंदर 12 पेटी सफेद मदिरा मसाला की रखी थी। तथा कार की डिग्गी को खुलवाकर देखा तो 08 पेटी लाल मसाला मदिरा की रखी पाई। कुल 20 पेटी शराब की जिसमें प्रत्येक पेटी में 50-50 पउआ सीलबंद होकर रखे थे। जिसमें 12 पेटी प्लेन मदिरा शराब की रखी मिली पेटियों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर रखे मिले। जिनमें कुल 600 क्वाटर कीमती करीवन • 42000 रूपये के रखे मिले तथा कार की डिग्गी खुलवाई तो उसके अंदर 08 पेटी मसाला शराब रखी मिली पेटियों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर कुल 400 क्वाटर शीलबंद कीमती करीवन 36000 रूपये के रखे मिले। जिन्हें रखने व लाने ले जाने का लाइसेंस चाहा तो दोनो के पास कोई लाइसेंस ना होना बताया। आरोपीगणो का क्रत्य धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से गाडी की लाईट के उजाले मे मौके पर विधिवत समक्ष पंचानो के उक्त देशी व मसाला शराब की कुल 20 पेटियो व शेवरोले युवा कार क्र. एमपी 17 सीए 1556 को जप्त कर उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में निरी. मनीष कुमार शर्मा, उनि बैजनाथ मिश्रा, सउनि तेजसिंह गौढ की विशेष भूमिका रही है।

Related posts

अधिक लहसुन की आवक से मंडी प्रशासन सतर्क, जाम, सफाई, सुरक्षा पर किया फोकस

Ravi Sahu

*एक युद्ध प्लास्टिक के विरुद्ध कैम्पेन कर सृष्टि गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश “*

Ravi Sahu

वन माफियो पर फिर हुआ जानलेवा हमला 3लोग हुये घायल गाड़िया हुई  क्षतिग्रस्त

Ravi Sahu

यह मान्यता है कि नवरात्रि के तुरंत बाद के पहले सोमवार को शिव जी का अभिषेक करना चाहिए।

asmitakushwaha

खरगोन एमपीयूडीसी के कार्यपालन यंत्री बैठक से नदारत और सीएम हेल्पलाईन के जवाब नहीं देने पर जारी होगा नोटिस

Ravi Sahu

प्रभु और राम करेंगे 2 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन

Ravi Sahu

Leave a Comment