Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसारंगपुर

अधिक लहसुन की आवक से मंडी प्रशासन सतर्क, जाम, सफाई, सुरक्षा पर किया फोकस

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

सारंगपुर।।मंडी में इस समय की बढ़ती लहसुन की आवक में व्यवस्था बनाने की मॉनीटरिंग प्रतिदिन की जा रही है। किसानों को पीने का पानी,सफाई तथा अन्य व्यवस्था को देखने के लिए एसडीएम एवं मंडी भारसाधक आरएम त्रिपाठी ने मंडी सचिव व्हीएस राजपुत के साथ सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान सारंगपुर सब्जी मंडी प्रांगण में नियमों को तोड़ने वालो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थोक व्यापारियों से नियमानुसार 17 व्यापारियों से करीब 8 हजार 778 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम त्रिपाठी ने बताया कि हम मंडी में आकस्मिक निरीक्षण में सफाई, पेयजल और बिजली व्यवस्था का ही निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कई व्यापारियों की मनमानी के चलते उनसे जुर्माना वसूला गया।
इन व्यापारियों से वसूल किया जुर्माना
एसडीएम त्रिपाठी के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान सब्जी मंडी थोक व्यापारी फर्म जयभोले ट्रैडिंग से 500 रुपये, मॉशेरावाली ट्रैडिंग से 500 रुपये, श्रीअंबिका ट्रैडिंग से 600 रुपये, मॉ बिजासन ट्रैडिंग से 600 रुपये, मॉ शारदा ट्रैडिंग से 500 रुपये, बालहनुमान ट्रैडिंग से 700 रुपये स्वयं ट्रैडिंग कंपनी से 300 रुपये, श्रीराम ट्रैडिंग से 500 रुपये, हरिओम ट्रैडिंग से 500 रुपये, पटेल ट्रैडिंग से 500, संजु ट्रैडिंग से 500 रुपये, कृष्णा ट्रैडिंग से 400, श्रीराम जानकी ट्रैडिंग से 500 रुपये, मुनीम ट्रैडिंग से 500 रुपये, परी ट्रैडिंग से 500 रुपये, अजीज ट्रैडिंग 500 सहित साहु ट्रैडिंग से 678 रुपये समेत कुल 8 हजार 778 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
यह दिए निर्देश
एसडीएम एवं मंडी भारसाधक आरएम त्रिपाठी के द्वारा मंडी सचिव व्हीएस राजपुत के साथ किए गए निरीक्षण के दौरान उन्होंने लहसुन प्याज मंडी में आढत प्रथा पूर्णत: बंद करने से लहसुन प्याज की आवक में हुई उल्लेखनीय वृद्धि को देखा और व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण में बंद शौचालय को ताला खुलवाकर चालू करवाया गया तथा अन्य दिशा-निर्देश दिए गए।
मंडी शुल्क आय में 261 फीसद की बढोत्तरी
एसडीएम एवं मंडी भारसाधक आरएम त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल समिति की आवक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2021-22 में माह नवंबर 2021 तक कुल आवक मंडी में 54 हजार 206 मेट्रिक टन हुई थी जबकि इस वर्ष 2022-23 में माह नवंबर 22 तक कुल आवाक 72 हजार 56.78 मेट्रिक टन की हुई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बीते वर्ष के मुकाबले 261 फीसद अधिक मंडी शुल्क मंडी को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में माह नवंबर 2021 तक कुल मंडी शुल्क से आय 1 करोड़ 10 लाख 49 हजार 204 रुपये की आय हुई थी जबकि इस वर्ष नवंबर माह तक कुल मंडी शुल्क से आय 2 करोड़ 88 लाख 72 हजार 103 रुपये हुई है। इस हिसाब से इस वर्ष 1 करोड़ 78 लाख 22 हजार 899 रुपये की आय अधिक हुई है।

Related posts

दो पक्षों में हुआ लाठीचार्ज चार घायल जिला अस्पताल मैं कराया भर्तीदो पक्षों में हुआ लाठीचार्ज चार घायल जिला अस्पताल मैं कराया भर्ती

asmitakushwaha

खरगोन दिव्यांगजनो के लिए हुई खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां

Ravi Sahu

राजपुर के निहाली के धवड़िया फलिया की प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ने घर पर लगाई फांसी

Ravi Sahu

जिले में पहली बार जीरो टिलेज पद्धति से की ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बुआई

Ravi Sahu

नहीं थम रहा सट्टे का व्यापार

Ravi Sahu

पूर्व सरपंच एवं पूर्व पंच के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार लाखों की हेरा फेरी

Ravi Sahu

Leave a Comment