Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन दिव्यांगजनो के लिए हुई खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन /गत दिवस शनिवार स्थानीय देवी अहिल्या उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर विश्व दिव्यांग दिवस सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका श्रीमती छाया जोशी ने की। उत्कृष्ट मैदान पर शा.दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ.मा.वि. खरगोन, अशासकीय संस्था आस्थाग्राम ट्रस्ट खरगोन, मॉ ऊॅं नर्मदा विद्यालय बडवाह एवं सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत लगभग 250 छात्र/छात्राओं नें खेल-कुद प्रतियोगिताओं जैसे 200 मीटर, 100 मीटर, 50 मीटर की दौड में दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं अस्थिबाधित बच्चों ने हिस्सा लिया इसी क्रम में गोला फेक, भाला फेंक में अस्थि बाधित एवं श्रवण बाधित छात्र/छात्राओं ने तथा रंगोली, चित्रकला में भी अस्थिबाधित एवं श्रवण बाधित छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया।

जिलादिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा 4 दिव्यांगजन को कैलिपर्स 5 श्रवण बाधित दिव्यांगों को श्रवणयंत्र प्रदाय किए। कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, गायन एवं विशेषकर श्रवणबाधित बच्चों द्वारा सामुहिक नृत्य एवं दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा सामुहिक गायन और अस्थिबाधित बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति दी। आयोजित कार्यक्रमों में कलेक्टर महोदय की उपस्थिति में गोला फेंक प्रतियोगिता में 28 दिव्यांगजन, भाला फेंक में 9 तथा दौड प्रतियोगिता में 66 दिव्यांगजनो ने और सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य में गीत नाटक में 15 दिव्यांगों ने प्रतियोगिताओं में सहभागी हुए। इस आयोजन में कुल 118 विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रमाण-पत्र एवं समस्त विद्यार्थियों को स्कुल बैग वितरण किए गए। कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त दिव्यांग बच्चों को अपनी प्रतिभा उभारने एवं अपने जीवन में समस्त मुश्किलों से लडकर आगे बडने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

भारत संकल्प यात्रा नारायणपुर में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया गया

Ravi Sahu

कटनी जिला शहर कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण के विरोध में सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत जरही रोजगार सहायक ने फर्जी मास्टर से क्या भ्रष्टाचार

asmitakushwaha

उर्स सलामी बुरहानी मेहमूदी में जुटेंगे देशभर के हजारों ज़ायरीन 

Ravi Sahu

8वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंडलस्तर पर प्रातः जलस्रोतों एवं धार्मिक_स्थानों पर स्वच्छताअभियान अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

Ravi Sahu

बम्होरी थाने में भी कैद हैं भगवान महादेव की जलहरी, शिवभक्तों ने उठाई आवाज शिवराज सरकार इन्हें भी कारागार से कराएं मुक्त

asmitakushwaha

Leave a Comment