Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

उर्स सलामी बुरहानी मेहमूदी में जुटेंगे देशभर के हजारों ज़ायरीन 

 

 

राजेंद्र खरे कटनी

देश विदेश में मज़हब और इंसानियत का पैग़ाम देने वाले मशहूर वली आले सिद्दीकी ए अकबर हज़रत अल्हाज मुफ़्ती मुहम्मद अब्दुल सलाम, खलीफ़ाए आला हज़रत अल्हाज मुफ़्ती बुरहानुल हक़ और खलीफ़ए मुफ़्ती ए आज़म हिन्द, मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हज़रत मौलाना मेहमूद अहमद कादरी साहब को उनके सालाना उर्स मुबारक पर अकीदत व मुहब्बत के साथ याद किया जाएगा. मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हज़रत मौलाना डाक्टर हामिद अहमद सिद्दीकी व नायब मुफ़्ती ए आज़म हज़रत मौलाना मुहम्मद मुशाहिद रज़ा ने बताया कि छः एवं सात दिसंबर को शहर की सबसे बड़ी रानीताल ईदगाह में उर्स का अहतिमाम किया गया है. जिसमें हिन्दुस्तान के नामवर उलेमा तकरीर फरमाएंगे. इसी तरह कई शहरों के मशहूर शायर बारगाहे रिसालत में नात ए पाक पेश करेंगे. उर्स में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों के हजारों ज़ायरीन शिरकत करेंगे. गौरतलब है कि उर्स सलामी, बुरहानी व मेहमूदी शहर ए जबलपुर का सबसे बड़ा दीनी जलसा होता है.

जिसे कामयाब बनाने के लिए महीनों से तैयारियाँ की जाती हैं.

इस आयोजन में प्रशासनिक अमला भी भरपूर मदद करता है.

दो दिनों तक रानीताल मुख्य मार्ग को डायवर्ट करने के साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाते हैं. शहज़ादए मौलाना मुशाहिद रज़ा हज़रत इनामुल हक

कादरी, ताहिर खान, अतीक मम्मा, अशरफ राईन आदि के मुताबिक उर्स में देश प्रदेश और शहर की शांति खुशहाली के लिए दुआएं मांगने की परम्परा है. यही वजह है कि इस विशाल जलसे में बड़ी तादाद में गैर मुस्लिम भी शामिल होकर अकीदत पेश करते हैं.I

Related posts

पुलिस लाईन में जवान ने फांसी लगाकर की खुदखुशी

Ravi Sahu

सड़क दुर्घटना होने पर 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान होने पर ड्राइवरो ने की हड़ताल शुरू

Ravi Sahu

भाई की कलाई पर वहन ने बांधी स्नेह की डोर

Ravi Sahu

वृद्धावस्था पेंशन योजना के नए नियमों को लेकर डीसी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

मानवाधिकार सहायता संघ भारत मे नरेश वर्मा जी को जिला उपाध्यक्ष एंव श्रीमती रुपाली सावनेर जी को महिला खरगोन जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

asmitakushwaha

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर प्रचार प्रसार रथ का शुभारं

asmitakushwaha

Leave a Comment