Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

सक्का में वन रहे हायरसेकेन्डरी स्कूल भवन में ठेकेदारी की दबंगई

 

 

डिण्डौरी से सुदर्शन टुडे

 

सूचना पटल नही लगाया कालम तिरछे लगा दिए बिना वेस डाले लेन्टर की तैयारी

 

डिण्डौरी अमरपुर विकास खंड के सक्का मे नव निर्मित हायर सेकेन्डरी भवन का निर्माण कार्य जारी है पी आई यू विभाग के ठेकेदार काम करा रहे शायद विभाग देखरेख  कर रहा हर स्तर पर निर्माण मे कमी आपको देखने को मिलेगा निर्माण कार्य मे सूचना पटल नही लगाया गया कार्यस्थल में बोर अभी नही कराया गया कालम की ऊपर तक भराई किये विना मिट्टी की फीलिंग करा दिया बिल्डिग का वेस बनाया नही गया और लेन्टर की तैयारी में सेटिंग लगा दिया जिससे लेन्टर धसने की असंका है ग्रामीणो के अनुसार विल्डिंग की तराई नही हो रही  कालम तिरछे दिख रहे करोडो रुपये के खर्चे से बनाए जा रहे भवन के कालम तिरछे है बताया जाता है देखने में आया है कि मीडिया या ग्रामीण अगर देखने जाते है तो ठेकेदार के व्यक्ति उग्रता से वात करते है ठेकेदार द्वारा छात्रावास का भवन भी बनाया है जिसमे नाम मात्र की तराई हुई है पी आई यू के अधिकारी को कभी भी किसी प्रकार का टेस्ट रिपोर्ट बनाते नही देखा गया आखिर विभाग ठेकेदार पर क्यू मेहरवान देखना यह है कि विभाग इस तरह कि अनियमितता पर क्या कार्यवाही करता है स्पष्ट कालम तिरछे दिख रहे जिन्हे सीधा करने का प्रयास किया जा रहा सरकार करोड़ो रुपये निर्माण के लिए दे रही जिसपर विभाग पलीता लगा रहे इस पर अंकुश लगना आवश्यक जिससे अच्छा निर्माण हो सके विभाग निशिचत ही ठेकेदार के काम के काम की जाँच कर कार्यवाही की जानी चाहिए

*सक्का में वन रहे हायरसेकेन्डरी स्कूल भवन में ठेकेदारी की दबंगई*

*डिण्डौरी से सुदर्शन टुडे*

*सूचना पटल नही लगाया कालम तिरछे लगा दिए बिना वेस डाले लेन्टर की तैयारी*

डिण्डौरी अमरपुर विकास खंड के सक्का मे नव निर्मित हायर सेकेन्डरी भवन का निर्माण कार्य जारी है पी आई यू विभाग के ठेकेदार काम करा रहे शायद विभाग देखरेख कर रहा हर स्तर पर निर्माण मे कमी आपको देखने को मिलेगा निर्माण कार्य मे सूचना पटल नही लगाया गया कार्यस्थल में बोर अभी नही कराया गया कालम की ऊपर तक भराई किये विना मिट्टी की फीलिंग करा दिया बिल्डिग का वेस बनाया नही गया और लेन्टर की तैयारी में सेटिंग लगा दिया जिससे लेन्टर धसने की असंका है ग्रामीणो के अनुसार विल्डिंग की तराई नही हो रही कालम तिरछे दिख रहे करोडो रुपये के खर्चे से बनाए जा रहे भवन के कालम तिरछे है बताया जाता है देखने में आया है कि मीडिया या ग्रामीण अगर देखने जाते है तो ठेकेदार के व्यक्ति उग्रता से वात करते है ठेकेदार द्वारा छात्रावास का भवन भी बनाया है जिसमे नाम मात्र की तराई हुई है पी आई यू के अधिकारी को कभी भी किसी प्रकार का टेस्ट रिपोर्ट बनाते नही देखा गया आखिर विभाग ठेकेदार पर क्यू मेहरवान देखना यह है कि विभाग इस तरह कि अनियमितता पर क्या कार्यवाही करता है स्पष्ट कालम तिरछे दिख रहे जिन्हे सीधा करने का प्रयास किया जा रहा सरकार करोड़ो रुपये निर्माण के लिए दे रही जिसपर विभाग पलीता लगा रहे इस पर अंकुश लगना आवश्यक जिससे अच्छा निर्माण हो सके विभाग निशिचत ही ठेकेदार के काम के काम की जाँच कर कार्यवाही की जानी चाहिए

Related posts

कलेक्टर के आदेश निर्देश पर अधिकारियों द्वारा लिया जा रहा है छा़त्रावासों का जायजा 

Ravi Sahu

भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने लाड़ली बहनों के साथ की बैठक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में घर-घर जाकर किया जनसंपर्क  

Ravi Sahu

टाइपिंग के अवैध अभिलेख प्रस्तुति के आधार पर सालों से लाभ ले रहा लेखापाल

Ravi Sahu

कसरावद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की सभी बहनो के हित में प्रारंभ की गई,

Ravi Sahu

सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल मनु यादव ने किया जनसंपर्क बताई सपा सरकार की उपलब्धियां

sapnarajput

आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार, सिटी कोतवाली की कार्रवाई*

Ravi Sahu

Leave a Comment