Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल मनु यादव ने किया जनसंपर्क बताई सपा सरकार की उपलब्धियां

सुदर्शन टुडे शाहनवाज खान की रिपोर्ट
कानपुर देहात

पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी जी की बहन माननीय रुकमणी देवी निषाद प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी के साथ भोगनीपुर प्रत्याशी नरेंद्र पाल मनु यादव ने दर्जनों गांव का तूफानी दौरा कर लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई जनसंपर्क करने निकले मनु यादव ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा की प्रदेश का हित सिर्फ समाजवादी सरकार ही सकती है नरेंद्र पाल मनु यादव इस बार बदले मिजाज के साथ जनता के बीच पहुंच कर मिशन 2022 फतह करने निकले मनु यादव ने समर्थकों के साथ सलारपुर, गानहा, विड़ौवा, मुसराहीझोर, वम्हरौलीघाट, नगीना, मुसरिया अदि गांवो मे जनसंपर्क किया नरेंद्र पाल मनु यादव ने बुजुर्गों महिलाओं नौजवानों और किसानों से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई सरकार के द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा को मजबूत करने का काम किया गया तो वही प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर सैकड़ों जनहितकारी योजनाएं चलाकर आम जनमानस को लाभ पहुंचाया किसानों की खाद बिजली पानी की समस्याओं को दूर करने का काम किया समाजवादी सरकार की प्रथामिकता थी समाजवादी पेंशन और युवाओं को लैपटॉप देकर नई तकनीक से जोड़ने का काम अखिलेश यादव ने किया लेकिन प्रदेश सरकार की मौजूदा सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में भी असफल रही आवारा गोवंश किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुके हैं जबकि गौशालाओं के नाम पर शासन सत्ता में बैठे लोग हर महीने लाखों रुपए हड़कंप कर रहे हैं नरेंद्र पाल मनु यादव ने व्यापक जन संपर्क करते हुए सभी से समर्थन की अपील की मनु यादव ने कहा की इस बार जनता मेरे साथ है भोगनीपुर विधानसभा से निकली आवाज निश्चित ही प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी इस मौके पर रामनरेश निषाद प्रधान भूरा भगवान दास निषाद वीरपाल निषाद छिददू गोविंद निषाद उमाशंकर अनुसार पप्पू निषाद धर्मेंद्र सिंह अकील खान नरेंद्र पाल पूर्व प्रधान वर्ली मोहम्मद प्रधान बलवीर निषाद मजबूत सिंह बद्री नायक पूर्व प्रधान पप्पू पाल पूर्व प्रधान विजयपाल आशीष शुक्ला रजी पूर्व प्रधान भारत सिंह सौरभ तिवारी हरमोहन सिंह प्रधान वीरेंद्र कटि यार जावेद खान इम्तियाज प्रधान अखिलेश कठेरिया जय राम प्रजापत जकरिया कौशल दोहरे उमाशंकर निषाद पप्पू निषाद जय नाथ जय नारायण निषाद जयकरण धमकी निषाद आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

शक्तित की उपासना का पर्व ‌बिराजमान की जीवंतता हंसमुख प्रतिमा

Ravi Sahu

*कलेक्टर के आदेश अनुसार मंगलवार को नही लगने दिया पशु बाजार मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पशुव्यापारीयो के बनाये चालान* 

Ravi Sahu

खरगोन,खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

Ravi Sahu

गांधी विचार धारा एवं शराब बंदी को लेकर बिलासपुर से आयल सिंघानी दिल्ली तक करेंगे पदयात्रा

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान

asmitakushwaha

पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प मातृशक्ति जागरण मंच, विशाल हिंदू वाहिनी एवं ब्राह्मण संसार संगठन ने सामूहिक रूप से किया पौधारोपण

Ravi Sahu

Leave a Comment