Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

वन माफियो पर फिर हुआ जानलेवा हमला 3लोग हुये घायल गाड़िया हुई  क्षतिग्रस्त

लटेरी से विवेक शर्मा

लटेरी में एक बार फिर से वनपरिक्षेत्र के अमले पर वन माफियाओं ने किया हमला तीन कर्मचारी घायल हो गए आखिर कब तक बिना हथियार के वन माफियाओं से लड़ते रहेंगे वन कर्मी वनपरिक्षेत्र लटेरी उत्तर दक्षिण में अवैध कटाई की रोकथाम के लिए ओंकार सिंह मर्सकोले वन मंडल अधिकारी सामान्य वन मंडल विदिशा द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत दिनांक 1- 6 -2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वन चौकी कोटरा/ वैरागढ के जंगल में 20 से 25 मोटरसाइकिलों से सागौन कास्ट लेकर ग्राम रायपुरा के रास्ते से हो कर राजस्थान जायेगी इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकेश केन वन परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा दो दल गठित कर रवाना हो गए गठित दल शासकीय वाहन बोलेरो क्रमांक mp -40-BE-0469 एव तूफान क्रमांक mp-08-BA-1386 से पीछा करते हुए लकड़ी लेजाते हुए दिखाई दिए पीछा करते हुए गुना जिले के मधुसूदनगढ़ के सुठालिया बायपास पर एक बाइक सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया जब वन माफियाओं को दो साथियों के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर वन माफियाओं ने वन अमले पर गोपन एवम डंडे लाठियो से हमला कर दिया जिसमे वन अमले के तीन लोग घायल हो गए राजस्थान जाने के लिए मक्सूदनगढ़ सुठालिया बाईपास मार्ग का इस्तेमाल करते है

स्टाफ के लोगों ने शासकीय बाहनो में अपना बचाव किया लकड़ी चोरों द्वारा शासकीय वाहनों को पत्थर एवं डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे वाहनों के कांच फूट गए एवं तीन कर्मचारियों को चोटें आई मौके से दो अपराधी पकड़े गए जिनका नाम बबलू पुत्र मूलचंद सहरिया उम्र 30 वर्ष राजू पुत्र भगवान सिंह गुर्जर निवासी मुंडेरा 50 बर्ष तहसील लटेरी जिला विदिशा हैं अन्य 40 50 व्यक्ति भागने में सफल हो गए मौके पर मदद के लिए मक्सूदनगढ़ सुठालिया थाना की पुलिस वन परिक्षेत्र मक्सूदनगढ़ के स्टाफ को बुलाया गया जिनकी मदद से मौके से चार मोटरसाइकिल एवं 58 सरपट सागौन कास्ट जप्त की गई

जिसकी कीमत लगभग एक लाख सतर हज़ार रुपऐ है मध्य प्रदेश व्यापार वन उपज अधिनियम 1969 की धारा पांच एवं 15 के तहत कार्रवाई कर एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के तहत वन परीक्षेत्र अधिकारी मुकेश केन द्वारा बताया है कि अवैध कटाई की रोकथाम के लिए टीम निरंतर भ्रमण एवं रात्रि गस्ती कर कार्रवाई की जा रही है

उपरोक्त कार्रवाई में तेज प्रकाश शर्मा वन परिक्षेत्र सहायक झुकर जोगी मनोज मिश्रा वनरक्षक जितेंद्र शर्मा वनरक्षक लोकेंद्र राए चौकीदार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related posts

लाड़ली बहना राशि वितरण कार्यक्रम वन क्लिक के माध्यम से 

Ravi Sahu

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात

Ravi Sahu

पथरिया के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 02 में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न 

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत किसलपुरी मे उपसरपंच और उसके रिश्तेदारों की दबंगई बिना निविदा प्रकाशन की ही चल रहा ग्राम पंचायत किसलपुरी में काम खुद ही बने सप्लायर

Ravi Sahu

जिला न्यायालय ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी कमलेश मीना को 3 वर्ष की सजा किया दंडित

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मप्र जनअभियान परिषद के माध्यम अलग अलग स्थानों पर निकाली रैली

Ravi Sahu

Leave a Comment