Sudarshan Today
MANDLA

3 दिवस में पूर्ण करें डीबीटी लिंकेज कार्य – डॉ. सिडाना

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

मंडला। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने लाड़ली बहना योजना तथा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के डीबीटी लिंकेज का कार्य अगले 3 दिवस में पूर्ण करें। संबंधित अधिकारी बैंकों से समन्वय करें तथा जिन महिलाओं के डीबीटी प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं सूची तैयार कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। डॉ. सिडाना ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाड़ली बहना योजना के तहत डीबीटी लिंकेज के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। अगले 3 दिवस लाड़ली बहना योजना पर फोकस करते हुए शतप्रतिशत महिलाओं का डीबीटी लिंकेज करें। उन्होंने इस संबंध में शनिवार एवं रविवार को भी बैंक में कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बैंक से समन्वय कर प्रत्येक महिलाओं की जानकारी एकत्र कर निदानात्मक कार्यवाही करें। सेक्टर अधिकारी कम से कम 2 बैंक शाखाओं का भ्रमण करते हुए डीबीटी लिंकेज कार्य की मॉनिटरिंग करें।मई माह के प्रकरणों पर करें फोकस सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मई माह में प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करते हुए सकारात्मक निराकरण की पहल करें। जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ खंड स्तर के अधिकारियों को भी सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के लिए समुचित मार्गदर्शन प्रदान करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित रहे।

Related posts

सिंगारपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला और रैली निकाल कर मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

स्वीप गतिविधियों में स्थानीयता का ध्यान रखें

Ravi Sahu

वोटर आईडी नहीं होने पर पहचान के रूप में उपयोग में आएंगे ये दस्तावेज

Ravi Sahu

बसनिया प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनजाति आयोग से मिला

Ravi Sahu

किसानों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसलों के चयन हेतु प्रेरित करें समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

Ravi Sahu

कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला: प्रदेश के किसानों के भ्रमण की मुख्य पसंद

Ravi Sahu

Leave a Comment