Sudarshan Today
भैंसदेही

आदिवासी आंचल पहली बार समर कैंप का आयोजन।

दामजीपुरा से हरीश लालन राठौर

दामजीपुरा भीमपुर ब्लॉक के 12 गांव में एन ई जी फायर संस्था के द्वारा आदिवासी बाहुल्य के गोंडी और कोरकू समुदाय के बच्चों के साथ घर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए3से 14 वर्ष के बच्चो के साथ संस्था एन ई जी फायर के द्वारा गर्मी की छुट्टियों में भी कला केंद्र के माध्यम से प्रातकाल बच्चों को मातृभाषा से मानक भाषा मैं पढ़ाने का काम कर रहे लर्निंग फेसलेटर वही बच्चों के साथ स्कूल चले हम अभियान और ग्रीष्मकालीन अवकाश के होते हुए भी समर कैंप के माध्यम से बच्चों की शिक्षा में नियमितता बनी रहे जिसके लिए बच्चो के साथ रचनात्मक गतिविधि, खेल से मेल चित्रकला ,और अपनी संस्कृति से जुड़ी चित्र कलाओं का संग्रह करना, समुदाय और बच्चों के अभिभावक भी हो रहे शामिल जिसमें शाला प्रबंधन समिति ग्राम शिक्षण समिति के सभी सदस्य उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ा रहे हैं बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र कलाओं को देखकर बच्चों को पुरानी कहानी भी सुना रहे हैं और एन इ जी फायर संस्था के द्वारा बच्चों को पेन पेंसिल से पुरस्कृत किया गया जिसमे शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा वार्ड पंच शंकर धुर्वे आशा कार्यकर्ता अनीता विश्वकर्मा गोलू विश्वकर्मा मणिराम उईके रुकमणी , अनीता धुर्वे के द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया संस्था से बी टी हरीश साहू , विजेश ईरपाचे, आशा धुर्वे,कावेरी सिमैया,हरगोविंद पालवी, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related posts

कलेक्टर ने अचानक हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर पहुंचकर किया निरीक्षण।

Ravi Sahu

पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

rameshwarlakshne

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बागियों पर किया प्रहार कहां कुछ लोगों को गलतफहमी हो जाती है कि वह लोकप्रिय हैं

Ravi Sahu

झल्लार– शिवमहापुराण कथा का हुआ ध्वजपूजन

Ravi Sahu

शासन की हर योजना का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले :- राजा ठाकुर

Ravi Sahu

जुआ खेल रहे 9 आरोपी हुए गिरफ्तार , पुलिस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवही

Ravi Sahu

Leave a Comment