Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

*एक युद्ध प्लास्टिक के विरुद्ध कैम्पेन कर सृष्टि गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश “*

 

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव शहडोल।

शा.हाई कप्तान विघालय मे एन एस एस वॉलेंटियर एवं टेम्ट फाउंडेशन की सदस्य सृष्टि गुप्ता ने प्लास्टिक के विरुद्ध,एक युद्ध कैंपेन जन जागरूकता का कार्यक्रम किया |

साथ ही पॉलिथीन बैग की विकल्पों से छात्रों को अवगत कराते हुए न्यूज पेपर बैग व ब्राउन पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया|

एक युद्ध प्लास्टिक के विरुद्ध का महत्व बताते हुए शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय प्राचार्या ,रासेयो जिला संगठक एवं शा. कप्तान हाई स्कूल के प्राचार्य के आदेशानुसार यह जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ | साथ ही एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ममता द्विवेदी ने बताया कि बीमार होती प्रकृति को स्वस्थ करने का प्रयास शा. नेहरू डिग्री महाविद्यालय बुरहार के एनएसएस वॉलिंटियर्स पॉलिथीन बैग के विकल्प के रूप में न्यूज़ पेपर बैग्स को बढ़ावा देने का कार्य लगातार कर रहे हैं जिसमें विशेष योगदान अतुल सेन, रिचा सेन, विशाखा सिंह तोमर, साक्षी सिंह राजपूत का रहा है|

टीम ने कपड़े के बैग और ब्राउन पेपर बैग वितरित कर पॉलिथीन के स्थान पर उनके विकल्पों के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही।

टेम्ट फाउंडेशन की सदस्य शैनकला सिंह ने बताया कि – पर्यावरण की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और हम लगातार बीमार होती प्रकृति को स्वस्थ करने का प्रयास कर रहे हैं |

रिचा सेन ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या के साथ पर्यावरण की सुरक्षा में बढ़ती जा रही है इसलिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता आवश्यक है |

पॉलिथीन ना केवल हमारे स्वास्थ्य को अपितु संपूर्ण पर्यावरण को प्रभावित करते हैं जिससे संतो जे जगत प्रभावित होते हैं मिट्टी ,वायु ,जल मे बदलाव जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है |

सीधी साफ शब्दों में प्रकृति के साथ खिलवाड़ अप्रत्यक्ष रूप से संपूर्ण जीव जगत के साथ खिलवाड करना होगा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना अप्रत्यक्ष रूप से संपूर्ण जीव जगत को नुकसान पहुंचाना हैं |

इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका कविता पयासी विद्यालय के समस्त छात्रों टेम्ट फाउंडेशन एवं आरव फाउंडेशन का अभूतपूर्व योगदान रहा |

Related posts

*पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बच्चों के साथ की मां नर्मदा की सफाई और स्वच्छता का दिया संदेश*

Ravi Sahu

शारदीय नवरात्रि में आयोजन, भैसवा माता तक मार्ग में विभिन्न स्थानों पर हुआ चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

जिला अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के दिये निर्देश दिए कलेक्टर अमनवीर सिंह ने

Ravi Sahu

महिलाओ ने खेली पाती, बैंड बाजे की धुन पर निकाला बाना

asmitakushwaha

जनपद पंचायत आरोन में हुआ दिव्‍यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

पत्रकारों के हित की लड़ई लड़ेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन तिवारी

Ravi Sahu

Leave a Comment