Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

*पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बच्चों के साथ की मां नर्मदा की सफाई और स्वच्छता का दिया संदेश*

 

कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे डिंडोरी

 

 

 

 

डिंडोरी सद्भावना दौड़ की हरी झंडी दिखाई पुलिस अधीक्षक संजय सिंह जी फेस 3

आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग डिण्डौरी एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 2 अक्तूबर 2022 को गांधी जी के जयंती के जन्म दिवस के अवसर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 135 बच्चों ने भाग लिया सद्भावना दौड़ की हरी झंडी माननीय संजय सिंह पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई कार्यक्रम में एसडीएम बलवीर रमन सर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे एन मरकाम खेल विभाग से आरती सोधिया कार्यक्रम प्रभारी खेल प्रशिक्षक एवं चेतराम अहिरवार कबड्डी कोच नेहरू युवा केंद्र से आर पी कुशवाहा कार्यक्रम नोडल आराधना गर्ग कंचन और उसराठे रोशन बाबू झारिया खेल प्रशिक्षक संतोषी यादव राजकुमार देवेंद्र बर्मन एवं देशबंधु के संपादक पप्पू नागेश्वर उपस्थित रहे यातायात की व्यवस्था राहुल तिवारी थाना प्रभारी के द्वारा की गई थी दौड़ के पश्चात शंकर घाट की सफाई पुलिस अधीक्षक एवं बच्चों के द्वारा की गई शंकर घाट में करीब चार बोरी कचरा निकाला गया पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पहले हमें अपने जीवनदायिनी नर्मदा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा तभी हमारी दौड़ सफल होगी हम छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम चलते रहेंगे जिले भर में नर्मदा के तट पर आने वाले राहगीरों को समझाइश दी और कहा कि हमें अपने नर्मदा को अगर स्वच्छ रखना है तो कपड़े धोना साबुन से नहाना इत्यादि बंद करना पड़ेगा जिससे हमारी नर्मदा हरा भरा एवं स्वच्छ रह सकेंगे अगर हम ऐसा करेंगे तो आने वाले समय में नर्मदा स्वक्ष धारा में बहने लगेगी कार्यक्रम की जल की व्यवस्था सुरेंद्र शुक्ला जल प्रभारी नगर परिषद के द्वारा की गई थी बच्चों को स्वल्पाहार नेहरू युवा केंद्र द्वारा कराया गया कार्यक्रम में जिले से आए हुए आसपास के बच्चों ने भाग लिया प्रथम स्थान हरिदास मरावी और महिला में खेमलता परस्ते

Related posts

जंगल में शेर शेरनी शिकार के लिये दूर तक गये अपने बच्चों को अकेला छोडकर।

Ravi Sahu

दीपावली के शुभ मुहर्त पर अनाज नीलामी का कार्य हुआ प्रारम्भ

Ravi Sahu

आचार संहिता लगते ही सड़कों पर उतरा प्रशासन बोड़ा कस्बे में

Ravi Sahu

इंगोरिया पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश शराब कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई की लूट

Ravi Sahu

प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ravi Sahu

पुलिस विभाग द्वारा मुस्कान अभियान के तहत एक नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब

Ravi Sahu

Leave a Comment