Sudarshan Today
PICHOURमध्य प्रदेश

शारदीय नवरात्रि में आयोजन, भैसवा माता तक मार्ग में विभिन्न स्थानों पर हुआ चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत

 

 

14 किलोमीटर पैदल यात्रा निकालकर मां बिजासन को श्रद्धालुओं ने ओढ़ाई 201 मीटर लंबी चुनरी

 

पचोर (सुदर्शन टुडे)। शारदीय नवरात्र पर्व पर आशापुरी मित्र मंडल पड़ाना के द्वारा शुक्रवार को नवीं चुनरी यात्रा निकाली जोकि नगर से 14 किलोमीटर दूर स्थित भैसवा माता मंदिर मां बिजासन माता को 201 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई मां आशापुरी मित्र मंडल एवं ग्रामीणों के सहयोग से सुबह 10:30 बजे चुनरी यात्रा निकाली गई जो सदर बाजार स्थित अंबे माता मंदिर से प्रारंभ होकर ढोल डमाको के साथ मऊ तुकोगंज गुलावता, पिपलिया पाल जोड़, पटाड़िया डाबी गांव होते हुए भैसवा माता मंदिर पहुंची एवं गांव की समृद्धि तथा खुशहाली की कामना को लेकर मां बिजासन की पूजा अर्चना कर चुनरी ओढ़ाई गई रास्ते में गुलावता गांव के समीप हनुमान मंदिर परिसर में समाजसेवी मनोज श्रीनाथ दास गुप्ता संजय गुप्ता इंदौर वाले ने फलाहार खिचड़ी एवं चाय से स्वागत किया भक्तों के लिए यात्रा में पानी का टैंकर भी साथ चल रहा था यात्रा में शामिल श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए एवं लाउडस्पीकर साउण्ड के धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु थिरकते हुए चल रहे थे 14 किलोमीटर की चुनरी पदयात्रा तय करते हुए शाम 5:00 बजे भैसवा माता धाम पहुंची एवं मां आशापुरी मित्र मंडल के द्वारा खिचड़ी प्रसादी फलाहार की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई इस मौके पर मुकेश जलोदिया प्रदुमन परमार रमेश पुष्पद विपीन सक्सेना कैलाश टेलर धीरज खाती शिवनारायण विश्वकर्मा टीकम गुप्ता सुरेंद्र बिसेन गट्टू परमार बाबूलाल धनगर अशोक मालवीय नारायण परमार सतीश शर्मा शिवम गोविंद राठौर पवन पुष्पद सतीश परमार निर्मला गुप्ता सुशील गुप्ता संगीता गुप्ता कृष्णा मंजू परमार पुष्पा सुशीला खाती शिवानी सिद्धी बाई गुर्जर डाली गुप्ता नंदिनी खाती अर्पिता परमार कौशल्या खाती सोनाली खाती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Related posts

महादेव मित्र मंडल मनायेगा युवा दिवस एवं भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की दी जिम्मेदारी

Ravi Sahu

खरगोन जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही में मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Ravi Sahu

पिपलानी इलाके की घटना शराब के नशे में था युवक पुलिस को सूचना देकर पिया एसिड मौत

Ravi Sahu

राजु देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम 

Ravi Sahu

कमिश्नर शहडोल संभाग, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने शासकीय हाई स्कूल कठार स्थित मतदान केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

शराब तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार,15 हजार कीमत की 33 लीटर शराब और बाइक जप्त समनापुर पुलिस की कार्रवाई

Ravi Sahu

Leave a Comment