Sudarshan Today
sharanpurमध्य प्रदेश

महादेव मित्र मंडल मनायेगा युवा दिवस एवं भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की दी जिम्मेदारी

 

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

नगर की धार्मिक संस्था महादेव मित्र मंडल की बैठक रविवार रात्रि को वटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मुखर्जी चौक में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मंडल नगर में भी मनाएगा गांधी चौक स्थित वटकेश्वर महादेव मंदिर की साफ सफाई कर भव्य रूप से रंगोली विद्युत सज्जा आदि कर सजाया जाएगा तथा 22 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे दीपोत्सव कर आतिशबाजी करते हुए महाआरती का आयोजन किया जाकर मिठाई वितरित कर खुशियाँ मनाई जावेगी साथ ही शाम को नए बस स्टैंड पर व्यापक स्तर पर दीप जलाकर महा आरती कर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 26 जनवरी को वटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बृजकिशोर चोहान एवं सतीश राठोर को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया। कोषाध्यक्ष अनिल जेन व वेभव पुष्पद ने वर्ष भर का आयोजन व्यय का ब्योरा दिया। बेठक का संचालन सचिव जितेन्द्र सोलंकी द्वारा किया तथा आभार अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय ने माना। इस दोरान महेश पाटीदार उपाध्यक्ष ओम पुष्पद भूपेन्द्र जोशी पार्षद राकेश पुष्पद आशुतोष वेध माखनलाल पुष्पद अंकुर सोनी नरेंद्र राठौर विजय सोनी रामेश्वर पुष्पद मनोहर सोनी प्रकाश पुरी माँगीलाल पाटीदार कमलेश पुष्पद अनिल सोनी रमेशचन्द्र पुष्पद के एल मेवाडा दीपक नामदेव सहित मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

सुपर वूमेन एवं सुपर गर्ल डांस कंपीटीशन का हुआ आयोजन।

asmitakushwaha

भाजपा सरकार महंगाई बेरोजगारी में फैल – विक्रांत भूरिया

asmitakushwaha

अमरपुर पुलिस एवं जन अभियान परिसर अमरपुर के द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान एवं संकल्प एवं रैली निकाली गई

Ravi Sahu

दुर्घटना का कारण बन सकता है अतिक्रमण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है रुका हुआ नाला

Ravi Sahu

अवैध रुप से रुपये मांगने व मारपीट करने वाले आरोपियों को सेंधवा शहर पुलिस ने भेजा जेल

asmitakushwaha

गांधी जी का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक संजय शर्मा काचरकोना में विविध आयोजनों में लिया भाग

Ravi Sahu

Leave a Comment