Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भाजपा सरकार महंगाई बेरोजगारी में फैल – विक्रांत भूरिया

यूका प्रदेशाध्यक्ष भूरिया एवं राष्ट्रीय सचिव ओझा का हुआ भव्य स्वागत

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर सीहोर

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार हर मुद्दे पर फैल हो गई है और आम जनता आज बहुत परेशान है चाहे दिनों दिन बढ़ती महंगाई हो या फिर बेइंतहा बढ़ती बेरोजगारी ने आमजन ओर युवाओ को हताश ओर निराश कर दिया है। आमजनता के हितों की लड़ाई युवा काँग्रेस सड़को पर लड़ेगी। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस 12 मई को राजधानी की सड़कों भाजपा सरकार में व्याप्त बेरोजगारी महंगाई और अन्य जनमुद्दों पर महाघेराव करने जा रही है। इस हेतु तैयारीयो को लेकर एवं संगठन की आगामी रणनीतियों के लिए मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा, प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, यंग इंडिया बोल की प्रदेश प्रभारी सुश्री पराग शर्मा, अकरम खा का सीहोर आये। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि इस अवसर पर युवा कांग्रेस के भोपाल में आगामी महा घेराव हल्ला बोल आंदोलन की रणनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सोनी धर्मशाला में आयोजित की गई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने कहा कि पूरे देश मे भाजपा की आमजन विरोधी नीतियों से आक्रोश व्याप्त है। युवा कांग्रेस को आमजनता की लड़ाई लड़ने का काम करना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा की युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी का हर नेता खड़ा है स्थानीय निकायों के चुनाव मे युवाओ को मौका दिया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, पूर्व जिलाकांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, श्रीमती पराग शर्मा, प्रदेश महासचिव अभिषेक परमार, हरपाल ठाकुर, सचिव अकरम खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती एवं आभार जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर राजा राम बड़े भाई,राहुल यादव ,नईम नवाब ,ब्रजेश पटेल ,पवन राठोर,राजेन्द्र ठाकुर, शशांक सक्सेना,विवेक राठोर,आशीष गहलोत,नरेंद्र खनगराले,राकेश वर्मा,आशीष गहलोत, सीताराम भारती, राजकुमार यादव, मुस्तफ़ा अंजुम,देवेंद्र ठाकुर,सर्वेश व्यास,पीयूष मालवीय,अक्षय परमार, शैलेंद्र ठाकुर ,संजय हवेली ,प्रणय शर्मा ,दीपक सिसोदिया हरीओम् सिसोदिया,नितिन उपाध्याय, घनश्याम मीना, हर्षदीप सिंह,यश यादव,मनीष मेवाड़ा,अभिषेक लोधी,लोकेंद्र वर्मा ,तुलसी राठोर,आनंद यादव ,आशीष पाराशर ,करण भरेवा ,रेहान नवाब , गजराज परमार, मुकेश ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, राजेन्द्र नागर, संतोष मालवीय, नरेंद्र पटेल, दीपक परमार, कमलेश परमार, गजेंद्र परमार, रवि परमार, अनुभव सेन तनीष त्यागी, शुयश प्रताप सिंह, मोहित किंगर, जुनेद, सलमान खान, संजय हवेली, राजकुमार पटेल, संजय पटेल, राज खरे, अनिल सेन, जितेंद्र परमार, विक्की शुर्यवंशी, सिद्धांत राय, यश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

67वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता में मानवराज यादव का हुआ चयन

Ravi Sahu

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने व्यापम मैं हो रही धांधली के खिलाफ ज्ञापन दिया

asmitakushwaha

बुंदेली जलवा महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल

Ravi Sahu

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच होगी

Ravi Sahu

डिंडौरी के सरवाही में कोटवार का शव पेड़ पर लटका मिला है। स्‍वजन ने जांच की मांग की है। फांसी में लटका मिला कोटवार का शव

asmitakushwaha

थाना राजपुर पुलिस ने सनगांव रोड़ राजपुर नाले में जुआ खेलते 04 जुआरियों को पकड़ा, नगदी 6190 रुपये व 52 तास के पत्ते जप्त।

Ravi Sahu

Leave a Comment