Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना राजपुर पुलिस ने सनगांव रोड़ राजपुर नाले में जुआ खेलते 04 जुआरियों को पकड़ा, नगदी 6190 रुपये व 52 तास के पत्ते जप्त।

 

 

सुदर्शन रिपोर्टर राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

अपराध क्रमांक- 208/2022

धाराः- 13 जुआ एक्ट

 

आरोपी का नामः- 1. नारायण पिता देवीसिंह वास्कले जाति भील उम्र 29 वर्ष नि. हाटबैड़ी राजपुर,

2. संदीप पिता राकेश जपताप जाति कहार उम्र 18 वर्ष नि. दत्तवाड़ा थाना अंजड़ हाल मुकाम कुम्हार मोहल्ला राजपुर,

3. दिनेश पिता मांगीलाल निहाले जाति बलाई उम्र 33 वर्ष नि. हरिजन मो. राजपुर,

4. राजा पिता रमेश सावले जाति बलाई उम्र 25 वर्ष नि. नवलपुरा राजपुर

 

जप्ती मालः- 52 ताश के पत्ते व नगदी 6190 रुपये

 

घटना का संक्षिप्त विवरणः- थाना राजपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ

कार्यवाही की जा रही है। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयो

को अवैध जुंआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई.

श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक, एस.डी.ओ.पी श्री

पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर अवैध शराब, जुआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने

के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध जुंआ, सट्टा व शराब के

बारे में पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की कुछ लोग सनगांव रोड़ राजपुर में नाले में

ताश पत्तो पर रुपये पैसो से जुआ खेल रहे है, जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये

सनगांव रोड़ पहुंची जहां पर झाड़ियों की आड़ से देखते एक नाले में चार व्यक्ति गोल घेरा बनाकर ताश पत्तो

पर रुपये पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये दिखे जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा व

नाम पता पुछते अपना अपना नाम 1. नारायण पिता देवीसिंह वास्कले जाति भील उम्र 29 वर्ष नि. हाटबैड़ी

राजपुर, 2. संदीप पिता राकेश जपताप जाति कहार उम्र 18 वर्ष नि. दत्तवाड़ा थाना अंजड़ हाल मुकाम कुम्हार मोहल्ला राजपुर, 3. दिनेश पिता मांगीलाल निहाले जाति बलाई उम्र 33 वर्ष नि. हरिजन मोहल्ला राजपुर, 4. राजा पिता रमेश सावले जाति बलाई उम्र 25 वर्ष नि. नवलपुरा राजपुर के होना बताये जिनके कब्जे से कुल 6190 रुपये नगदी व 52 ताश के पत्ते जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

विशेष भूमिकाः- निरी. राजेश यादव, सउनि श्यामलाल यादव, आरक्षक – गेंदालाल, कपील भालेकर, प्रताप,

उवेश मंशुरी, राधेश्याम, आशिष,

 

थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ राजपुर पुलिस

की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

विवाह वर्षगांठ पर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा

Ravi Sahu

MP Government Job 2022: यहां 44 पदों पर निकली है भर्ती, 42000 तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता

Ravi Sahu

अनुविभागीय अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण अनुपस्थित पाए शिक्षको पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

Ravi Sahu

3 दिवसीय रिफ्ररेशर समूह प्रशिक्षण संपन्न!

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाया बाल दिवस

Ravi Sahu

आज से हमारे आदिवासी समाज का सांस्कृतिक पर्व “भगोरिया हाट”का ऐतिहासिक क्षण का आगाज हो रहा है।

Ravi Sahu

Leave a Comment