Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

गांधी जी का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक संजय शर्मा काचरकोना में विविध आयोजनों में लिया भाग

 

धर्मेंद्र साहू

तेदूखेडा गत दिवस महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती अवसर पर विधायक संजय शर्मा ने काचरकोना सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भाग लेते हुए महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को आज भी प्रासंगिक बताते हुए स्पष्ट किया कि स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस के बाद दो अक्टूबर को लोग उत्साह पूर्वक मनाते हैं, श्री शर्मा ने दलितों को ऊंचा उठाने हरिजन नाम देने, देश के समर्पण, जजिया वाला बाग हत्याकांड, दांडी यात्रा, नमक आंदोलन जैसे विषयों को रेखाकिंत करते हुए काफी विस्तार से गांधी और शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से बात रखी,

*2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान*

विधायक संजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि माननीय कमलनाथ जी के द्वारा मिले दिशा निर्देश के अनुसार गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर चौपाल लगाकर जनता की जन समस्याओं को रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा केंद्र और राज्य में चलाई जा रहीं जनविरोधी नीतियों को उजागर करते हुए जनता को जमीनी हकीकत से अवगत करायेगा, श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में चुने हुए हर प्रति निधी को जनहित कारी काम करने चाहिए, लेकिन पूर्णतः कृषक ग्राम और अपने आप को किसान बताने वाले किसान हितैषी कहने वाले मुख्यमंत्री ने काचरकोना में स्वयं आकर कुछ घोषणाएं करके गये थे, लेकिन उन घोषणाओं पर आज तक अमल क्यों नहीं हुआ, चाहे नदी कटाव का विषय हो या फिर स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े विषय हो केवल लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं है, जानबूझकर आज तक कोई भी विशेष पैकेज इस तेंदूखेडा विधानसभा क्षेत्र को नहीं दिया है,

*काचरकोना की हर समस्या का त्वरित निराकरण किया जाये*

विधायक श्री शर्मा ने ग्राम पंचायत से मिले मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक को तलब करते हुए स्पष्ट किया कि ग्राम के सरपंच श्रीमती शुभ लक्ष्मी शिवराज सिंह पटेल द्वारा सौपें गये मांग पत्र के दौरान जो भी विषय आये है उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कराये जायेंगे, तथा खेल ग्राउंड, पी एम आवास, सी सी सडकों के निर्माण, ईश्वरपुर से सुन्हेटी तक सडक निर्माण, टाल मुहल्ला से काचरकोना तक सडक निर्माण, मा, शाला की मरम्मत, नल कनेक्शन और विद्यालय समय पर ना लगने जैसे विषय जो छात्रों ने रखें है उन पर तत्काल प्रभाव से अमल किया जायेगा, एवं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोडेगे नहीं ग्राम पंचायत इकाई छोटी छोटी समस्याओं को स्वयं शीघ्र निपटा लेगी लेकिन शेष बड़ी समस्याओं को विभागीय स्तर पर निपटा लिया जायेगा, उन्होंने स्पष्ट किया कि अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों को हम सम्मानित भी करेगें, काचरकोना एक अच्छा गाँव है, आपसी सामंजस्य बनाकर यहाँ की हर समस्या को निपटाना यहाँ के हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व बनता है, इस मौके पर सूर्यकांत दिवगैया, विनोद शुक्ला, दीवान लेखराज सिंह, कीरत पटेल, महेंद्र तिजोरी वाले किशोर राय अजय गुप्ता संतोष पटेल, दीवान शैलेंद्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए विधायक संजय शर्मा की क्षेत्र की जनता के प्रति समर्पण और कर्मठता का काफी विस्तार से बात रखते हुए किसानों की समस्या बेरोज़गारी मंहगाई भाजपा की कथनी करनी को काफी विस्तार से रखा, कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश पटेल एवं आभार ब्लॉक बूथ प्रभारी यशवंत आचार्य के द्वारा किया गया, इस मौके पर तेंदूखेडा मंडलम के लिए महेंद्र पटेल ग्वारी को अध्यक्ष बनाये जाने का नियुक्ति पत्र दिया गया, तथा पूरन लाल को किसान कांग्रेस का दायित्व सौंपा गया,

*इनकी रही उपस्थिति*

इस मौके पर कमलेश पुजारी ज्ञान चंद जैन राजेश राय भैयाराम पटेल विपिन राजपूत विक्रम सिंह पूरन लाल, गोविन्द पाली, आशाराम जाटव संतोष नेता धनराज पटेल देवेंद्र पटेल शरद पटेल डा राजेश साहू, परमेश्वर पटेल मुन्ना परोसी, नारायण लोधी राजाराम पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्राम वासी उपस्थित थे,

Related posts

झिरन्या तहसील में नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक राजस्व निरीक्षक एवं 46 पटवारियों के पद वर्षों से रिक्त होने से क्षेत्र के ग्रामीण एवं कृषक जन परेशानी भुगत रहे है

Ravi Sahu

सोलहवें राउंड में त्योंथर विधानसभा के भाजपा को कितने वोटो से पछाड़ा कांग्रेस ने, जाने क्या है अभी तक के परिणाम

Ravi Sahu

चपरासी बने बाबू काम कराने की जुगलबंदी के एवज में सालों से जमे सरकारी दफ्तरों में,हाल ए कलेक्ट्रेट परिसर

Ravi Sahu

रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी हाट स्पॉट एरिया को चिन्हित कर कार्यवाही करें

Ravi Sahu

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत

Ravi Sahu

जिलापुलिस की देर रात कस्बों के बाहर स्थित ढाबों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment