Sudarshan Today
KOTMA

मेडिकल स्टोरों पर बिक रहा नशीला पदार्थ, पुलिस बेखबर धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थोंं की अवैध बिक्री अफसरों का ध्यान नहीं

सुदर्शन टुडे अनूपपुर

इंट्रो/ जिले में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। प्रशासन द्वारा सिर्फ छोटी-छोटी कार्यवाही कर खानापूर्ति की गई है। बड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री पर आज तक विराम नहीं लगा है। ज्ञात हो कि जिले में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कुछ न बिगाड़ पाने की धौंस तक दे देते हैं। गांव के लोग इनका विरोध नही कर पाते। क्योंकि खासकर ये लोग आदतन अपराधी या बड़ी पहुंच वाले होते हैं। इससे गांवों का माहौल दिन ब दिन खराब होते जा रहा है। शाम को महिलाएं व लड़कियों को घर से निकलने के पहले सोचना पड़ता है।कोतमा / क्षेत्र में नशीले पदार्थ खुलेआम बिक रहे हैं, मगर नशीले पदार्थों की बिक्री पर अनूपपुर जिला प्रशासन व पुलिस रोक नहीं लगा पा रहे हैं। जिला अनूपपुर में कई दवाइयां प्रतिबंधित हैं फिर भी यह दवा खुलेआम बेची जा रही हैं। नशे की लत के चलते लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। कुछ लोग नशीले इंजैक्शन में अन्य पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ मेडिकल स्टोर पर यह दवाई आसानी से उपलब्ध हैं। कई दुकानों पर इसको कोड भाषा का प्रयोग कर खरीदा व बेचा जाता है। अधिक मुनाफे के फेर में कुछ मेडिकल स्टोर संचालक नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले इंजैक्शन, कफ सिरप वकैप्सूल बेच रहे हैं। नशीले कैप्सूल की कीमत 10 से 30 रुपए तक है, लेकिन कुछ दवा विक्रेता यह कैप्सूल 200 रुपए तक बेच रहे हैं। इंजैक्शन भी कई गुना अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। इससे खासकर किशोरों और युवाओं में नशीली दवाओं के इस्तेमाल की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है। इससे लोग कई घातक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।कुछ डॉक्टरों के अनुसार नशे के शिकार लोगों का शरीर खराब हो जाता है, शरीर में कंपन पैदा हो जाती है, जुबान लड़खड़ाने लगती है और कई घातक बीमारियां इससे हो जाती हैं। लोग एक ही इंजैक्शन का एक से अधिक बार इस्तेमाल करते हैं और कई बार दूसरों के द्वारा इस्तेमाल किए हुए इंजैक्शन भी प्रयोग कर लेते हैं। इससे हैपेटाइटिस सी से लेकर एड्स और दूसरे कई घातक रोग होने का खतरा बना रहता है।वहीं गण्यमान्य लोगों ने बताया कि अनूपपुर जिला में कुछ मेडिकल स्टोर पर खुलेआम नशे के कैप्सूल व इंजैक्शन बिक रहे हैं जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। यह पूरी तरह से गलत है और प्रशासन को चाहिए कि इस पर तत्काल ध्यान दिया जाए।

Related posts

धूमधाम से मना युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अतल का जन्मदिन

Ravi Sahu

अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही शेष वर्तमान भू स्वामियों को नहीं मिली थी नोटिस, जताया विरोध खबर का हुआ असर

Ravi Sahu

कमलेश जायसवाल के द्वारा मेरे पिता के राजनीतिक छवि को किया जा रहा धूमिल -अभिशंख जायसवाल

Ravi Sahu

उपसरपंच ने उठा रखा है ठेका का जिम्मा, गांव के शिकायत के बाद अधर में लटकी जांच

Ravi Sahu

अंबिका लॉज में असामाजिक तत्वों का डेरा,पढ़ने जा रही छात्राओं को कुछ मनचलों ने छेड़ा कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य ने की शिकायत पुलिस ने मनचलों को पकड़ा

Ravi Sahu

फिल्म आदिपुरुष को कोतमा के थियेटर में बंद करने की उठ रही है मांग कोतमा में कई संगठनों ने किया विरोध

Ravi Sahu

Leave a Comment