Sudarshan Today
KOTMA

कमलेश जायसवाल के द्वारा मेरे पिता के राजनीतिक छवि को किया जा रहा धूमिल -अभिशंख जायसवाल

पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के पुत्र ने बिजुरी थाने में की शिकायत इंट्रो -शहडोल

संभाग की एकमात्र सामान्य सीट कोतमा के भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के विरुद्ध झूठी शिकायत कर उनकी छवि धूमिल का प्रयास किया गया है ,जिसकी शिकायत उनके पुत्र ने थाने में कर निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है ! पूर्व विधायक के पुत्र ने अपनी शिकायत पर बिजुरी निवासी कमलेश जायसवाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं इन्होंने कहा है कि इनके पिता के राजनीति में बढ़ते ओहदे को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ! हालांकि पुलिस ने शिकायत लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है !अनूपपुर-अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के पुत्र ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि 17- 9 -2023 को कुछ अखबार एवं न्यूज़ चैनल में खबर चल रही थी कि एसईसीएल की जमीन को कब्जा कर पूर्व विधायक के द्वारा बेचा जा रहा है हालांकि इस खबर में किसी प्रकार से कोई सच्चाई नहीं है जबकि कई वर्षों से इस जमीन का पट्टा पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के परिवार के नाम पर दर्ज है ! शिकायत पर उल्लेखित किया गया की मनगढ़ंत कहानी बनाकर मेरे पिता को बदनाम करने एवं राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है !यह है सच्चाई-शिकायत पर उल्लेखित किया गया कि उक्त भूमि पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल एवं परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज है एवं रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से वर्ष 1996 में पूर्व भूमि स्वामी हरवंश कौर, प्रतिपाल सिंह, भूपेंद्र कौर ,नीलम कौर द्वारा मुख्तार आम दस्तावेज के द्वारा हरवंश कौर पत्नी स्वर्गीय निरंजन सिंह से विक्रय पंजीयन के माध्यम से क्रय किया गया था ! जिस भूमि को सन 1998 में सीमांकन करवाया गया था और उसके पश्चात उक्त भूमि को मेरे पिता व पिता के अन्य पांच परिजन द्वारा नक्शा तरमीम व बटनवारा कराया जा चुका है !शिकायतकर्ता नहीं खुद किया फरियादी पक्ष की जमीन पर कब्जा-शिकायत पर यह भी उल्लेखित किया गया कि झूठी शिकायत करने वाले कमलेश जायसवाल द्वारा हमारे ही पट्टे की भूमि पर कब्जा किया गया है और उक्त जमीन को वह खाली न करना पड़े इसके लिए राजनीतिक विरोधियों के शरण में जाकर मनगढ़ंत शिकायत बनाते हुए ,शिकायत कर रहा है जिससे फरियादी के पिता एवं परिवार की छवि धूमिल हो रही है ! शिकायत पर फरियादी ने मांग की है कि तत्काल ही शिकायत की जांच करते हुए झूठी शिकायत करने के आरोप में कमलेश जायसवाल के विरुद्ध कार्रवाई की जाए !

Related posts

मेडिकल स्टोरों पर बिक रहा नशीला पदार्थ, पुलिस बेखबर धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थोंं की अवैध बिक्री अफसरों का ध्यान नहीं

Ravi Sahu

अंबिका लॉज में असामाजिक तत्वों का डेरा,पढ़ने जा रही छात्राओं को कुछ मनचलों ने छेड़ा कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य ने की शिकायत पुलिस ने मनचलों को पकड़ा

Ravi Sahu

रेउला भंडारण की जांच कारने में खनिज और पुलिस विभाग को परहेज 

Ravi Sahu

धूमधाम से मना युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अतल का जन्मदिन

Ravi Sahu

खाखी वर्दी के साहब की सेटिंग से राजनगर में गोलू और जाफर करेंगे कोयले की चोरी

Ravi Sahu

जेएमएस कंपनी में कार्यरत मजदूर की हुई मौत परिजनों ने किया हंगामा मंत्री दिलीप जायसवाल के दखल के बाद मामला हुआ शांत, रोजगार नौकरी, मुआवजे में बनी सहमति

Ravi Sahu

Leave a Comment