Sudarshan Today
KOTMA

अंबिका लॉज में असामाजिक तत्वों का डेरा,पढ़ने जा रही छात्राओं को कुछ मनचलों ने छेड़ा कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य ने की शिकायत पुलिस ने मनचलों को पकड़ा

कोतमा। नगर के मध्य स्थित शा,कन्या विद्यालय जो वार्ड नम्बर 2 बाजार के ठीक सामने की पुरानी भारती लाज जो अब अम्बिका लॉज के नाम से 20,000 रूपए प्रतिमाह के ठेके पर चलाई जा रही है, उक्त लाज में देर रात असामाजिक गतिविधियों के चर्चे नगर में बने हुए हैं। पूरे कोतमा नगर में चर्चित इस लाज में देर रात युवकों का जमावड़ा व बाहरी लड़कियों की आवाजाही अक्सर देखने को मिलती है। जानकारों की माने तो यहां कई महीनों तक बाहरी लोग रुकते हैं, जिनका पता ठिकाना भी सही नही लिखा जाता,घटना दिनांक 24/7/2023 की सुबह लगभग 10 बजे कुछ छात्राएं सामने कन्या विद्यालय में जा रही थी। जहां लाज में रहने वाले एक युवक ने छात्रा को गलत इशारे किये जिसकी शिकायत लड़की ने अपने परिजन से की मौके पर पहुंची युवती की माँ ने लाज से निकलकर युवक की चप्पलों से पिटाई की और पुलिस को सूचना दी गयी। उक्त घटना पर प्रधानाध्यापक, माशाला कन्या कोतमा, द्वारा कोतमा थाने में छात्राओं से छेड़छाड़ की लिखित शिकायत की। प्रधानाध्यापक ने अपने लिखित शिकायत में यह बात कही कि कन्या विद्यालय के सामने स्थित अम्बिका लॉज पुराना नाम भारती लाज में रहने वाले कर्मचारियों में कुछ लडके छात्राओं के साथ स्कूल आते-जाते झेंडने हैं एवं गाल इशारा करते हैं। कुछ छात्राओं को लड़कों द्वारा लॉज के ऊपर से आने का इशारा किया था। आज दिनांक को छात्राओं नें शिक्षकों से शिकायत की तब थाना में फोन किया गया एवं उन लड़कों की पहचान की गई। विदित होकि एक तरफ जहां शासन बच्चियों को अच्छी शिक्षा देकर सशक्त बनाने हेतु प्रयासरत है वहीं नगर के मध्य में ही उन्हें लड़कों की छेड़खानी का सामना करना पड़ता है। इस घटना में बच्चियों को ही छेड़खानी का विरोध करना पड़ा, आज जब छात्राएं खुद लॉज में जाकर उक्त मनचलों का विरोध करने लगी,और स्थानीय जन के द्वारा पुलिस को बुलाया गया, तब विद्यालय प्रबन्धन को भी लगा इस विषय की सूचना थाने में देनी चाहिए। हालांकि उक्त मामले में पुलिस तीन युवकों को कोतमा थाने ले गयी है व पूंछतांछ के बाद तीनों युवकों पर 151 की कार्यवाही की गई है।

Related posts

जिले से बने दिलीप मंत्री,कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने पटाखे फोड़ मने खुशी पार्षद से लेकर मंत्री तक का सफर तय किया दिलीप

Ravi Sahu

ट्रेक्टर चालक ने मारी ऑटो को टक्कर, ऑटो सवार महिला की हुई उपचार के दौरान मृत्यु

Ravi Sahu

फिल्म आदिपुरुष को कोतमा के थियेटर में बंद करने की उठ रही है मांग कोतमा में कई संगठनों ने किया विरोध

Ravi Sahu

मेडिकल स्टोरों पर बिक रहा नशीला पदार्थ, पुलिस बेखबर धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थोंं की अवैध बिक्री अफसरों का ध्यान नहीं

Ravi Sahu

अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही शेष वर्तमान भू स्वामियों को नहीं मिली थी नोटिस, जताया विरोध खबर का हुआ असर

Ravi Sahu

टीआई के तबादले से उधर में लटकी शराब तश्करी में लिप्त सफारी की जांच कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment