Sudarshan Today
KOTMA

फिल्म आदिपुरुष को कोतमा के थियेटर में बंद करने की उठ रही है मांग कोतमा में कई संगठनों ने किया विरोध

कोतमा मध्यप्रदेश में भी फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध हो रहा है। शनिवार को शहडोल संभाग के कोतमा में फिल्म पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया में लगातार विरोध की पोस्ट आ रही है, वही रविवार को समाजसेवियों के द्वारा पोस्ट के माध्यम से तैयारी की जा रही है कि कोतमा थिएटर जॉय सिनेमा में जाकर थिएटर के संचालक से बात कर थिएटर में पिक्चर ना चले। पात्रों की भाषा पर आपत्ति  फिल्म में राम-सीता और रावण की भाषा पर आपत्ति करते हुए कई संगठनों एवम समाजसेवियो ने आपत्ति जताते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई। बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि फिल्म में राम -सीता और रावण की भूमिका निभा रहे चरित्रों की भाषा बहुत ही निम्न स्तर की और आपत्तिजनक है। जो रामायण व हमारे आराध्य राम व सीता की छवि को खराब करने वाली है। यह सनातन धर्म के खिलाफ एक साजिश है। रामकथा सैकड़ों तरीके से सुनाई जा सकती है – मनोज मुंतशिर आदिपुरुष फिल्म का कई शहरों में विरोध हो रहा है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता फिल्म के डायलॉग पर आपत्ति जता रहे हैं। दरअसल लोगों ने कुछ डायलॉग पर आपत्ति जताई है जिसमें एक यह भी है जब एक असुर हनुमानजी से कहता है, ‘तेरी बुआ का बागीचा है क्या जो हवा खाने चला आया।’ एक जगह हनुमान जी कहते हैं कि जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे। विवाद बढ़ने पर डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा है, ‘हमने रामायण नहीं बनाई है। हम रामायण से प्रेरित हैं। हमारा डिस्क्लेमर देखिए।’ उन्होंने एक इंटरव्यू में तुलसीदास जी का जिक्र करते हुए कहा, ‘रामकथा सैकड़ों तरीके से सुनाई जा सकती है।’ मुंतशिर ने यह भी कहा है, ‘क्या आज हम भ्राताश्री वाली भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।’ सोशल मीडिया पर Adipurush लगातार ट्रेंडिंग में है।दमदार एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई की। आदिपुरुष’ रामायण पर आधारित है। इसी शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है। निर्माताओं का कहना है कि रिलीज के पहले दिन की कमाई के मामले में ‘आदिपुरुष’ ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ जैसी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।भूपेश बघेल ने भी जताई थी आपत्ति इससे पहले फिल्म आदिपुरुष में दिखाए गए किरदारों और डायलॉग को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भी कड़ी अपत्ति जताई है। वहां छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी फिल्म को बैन करने की मांग की है। अयोध्या में राममंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास भी फिल्म पर आपत्ति जता चुके हैं. दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म को बैन करने के लिए एक याचिका भी दायर की गई है।

Related posts

कमलेश जायसवाल के द्वारा मेरे पिता के राजनीतिक छवि को किया जा रहा धूमिल -अभिशंख जायसवाल

Ravi Sahu

खाखी वर्दी के साहब की सेटिंग से राजनगर में गोलू और जाफर करेंगे कोयले की चोरी

Ravi Sahu

उपसरपंच ने उठा रखा है ठेका का जिम्मा, गांव के शिकायत के बाद अधर में लटकी जांच

Ravi Sahu

जेएमएस कंपनी में कार्यरत मजदूर की हुई मौत परिजनों ने किया हंगामा मंत्री दिलीप जायसवाल के दखल के बाद मामला हुआ शांत, रोजगार नौकरी, मुआवजे में बनी सहमति

Ravi Sahu

अंबिका लॉज में असामाजिक तत्वों का डेरा,पढ़ने जा रही छात्राओं को कुछ मनचलों ने छेड़ा कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य ने की शिकायत पुलिस ने मनचलों को पकड़ा

Ravi Sahu

पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन; बोले- युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही भाजपा सरकार

Ravi Sahu

Leave a Comment