Sudarshan Today
KOTMA

रेउला भंडारण की जांच कारने में खनिज और पुलिस विभाग को परहेज 

शिकायत के बाद चल रही मैनेजमेंट की तैयारी

कोतमा। अनूपपुर जिले में कोयले का अवैध उत्खनन और परिवहन खनिज विभाग और पुलिस विभाग के सह पर बड़े पैमाने में किया जा रहा है। बीते दिनों राजनगर पुलिस द्वारा कोयला से लोड हुए 3 अवैध वाहन को अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया था। वाहन पर लोड कोयले को कोतमा के रेउला प्लांट में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे राजनगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, गाड़ी पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाह की गई है। तीनों गाड़ियां अग्रवाल नामक व्यक्ति की बताई जा रही हैं पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों पर लोड कोयला जमुना कोतमा क्षेत्र के कोल माफियाओं का है जो कि लगातार पावर प्लांट में अवैध तरीके से कोयले की सप्लाई वर्षों से कर रहे थे, अब जब प्लांट के खिलाफ पुलिस को सबूत मिले हैं तो पुलिस द्वारा पावर प्लांट के भंडारण की ना तो जांच की जा रही है और ना ही अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खनिज विभाग भी शिकायत होने के बाद कार्यवाही से दूर भाग रहा है। शिकायत और सबूत होने पर नहीं हो रही कार्यवाही वाहनों के चालकों द्वारा अवैध कोयले का संबंध पावर प्लांट से होना स्वीकार किया है बावजूद इसके पुलिस विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही भंडारण की जांच और दस्तावेजों के संकलन का कार्य आज दिनांक तक नहीं किया गया है मिली हुई जानकारी के अनुसार पावर प्लांट में सैकड़ों टन कोयले का भंडारण किया गया है जिसमें से अधिकांश कोयला अवैध बताया जा रहा है, अब यह तो जांच का विषय है कि उक्त भंडारित कोयले में कितने कोयले की स्थिति जारी हुई है और कितना कोयला अवैध रूप से भंडारित किया गया है। लेकिन यह तो स्पष्ट है कि अब तक जिस अवैध भंडार पर कार्यवाही हो जानी चाहिए थी उससे पुलिस और खनिज विभाग काफी दूर है खनिज विभाग को भंडारण की जांच करने हेतु मिली हुई शिकायत के बाद भी आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही या जांच नहीं की गई है जांच शिकायतों पर ना करना अपने आप में अवैध कार्यों को बढ़ावा देने की ओर इशारा कर रहा है। अवैध परिवहन में प्लांट के जीएम और मालिक का हो सकता है हाथ? कोल माफियाओं का जलजला राजनगर थाना अंतर्गत इस कदर बढ़ चला है कि आए दिन आमाडांड, बरतराई, कुरजा कॉलरी पदस्थ कुछ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कोल माफियाओं से मिलकर कोयला तस्करी कराने का कार्य कर रहे हैं जिसमें लोकल व्यक्ति और नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के भी कुछ ट्रांसपोर्टर शामिल है। प्लांट का मालिक छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है और उक्त अवैध गाड़ियां भी छत्तीसगढ़ से संबंध रखती है इसके साथ ही प्लांट पर मौजूद मैनेजर सदैव कोयला तस्करों के संपर्क में रहते हैं वही प्लांट का एक कर्मचारी भी लोकल होने के कारण अवैध तस्करी को बढ़ावा देने का कार्य करता है। लोकल होने के वजह से सत्ता पक्ष के मंडल कमंडल का भार भी अपने सिर पर लिए हुए हैं इसके साथ साथ रेउला पावर प्लांट में होने वाली घटनाओं पर मैनेजमेंट का काम भी इनको सौप रखा है। क्षेत्रीय कोल माफियाओं से संबंध होने के कारण प्लांट में अवैध परिवहन के कार्यों को अंजाम देने का कार्य क्षेत्र की कोल माफिया द्वारा किया जा रहा है।अवैध कोयले को खुर्द बुर्द करने की तैयारी में मैनेजर और कर्मचारी कई वर्षों से कोतमा में विद्युत उत्पादन के लिए रेउला पावर प्लांट की स्थापना हुई थी, विगत कुछ माह से रेउला पावर प्लांट में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आमाडंड खदान से चोरी की कोयले की सप्लाई की संभावना बनी हुई है। हाल ही में खनिज विभाग से शिकायत की गई है कि आर्य एनर्जी पावर प्लांट में विगत दिनों अनैतिक तरीके से गाड़ियों में कोयले का परिवहन कराया गया है। जो की भारी मात्रा में भंडारण कर पावर प्लांट के अंदर रखा गया है जिसकी सूचना मिलते ही प्लांट के संचालक और मैनेजर द्वारा अवैध कोयले के भंडार को खुर्द बुर्द करने और अवैध कोयले को एक नंबर का कोयला बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जल्द ही पुलिस और खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो कोयले को खुर्द बुर्द कर सबूत और मामले को ही समाप्त कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय कोल माफियाओं का नाम आ रहा सामने उक्त कोयले का परिवहन शासकीय रिकॉर्ड में बिलासपुर से रेउला पावर प्लांट में आना बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कोयला कोतमा विधानसभा की आमाडंड खदान का उत्पाद बताया जा रहा है जिसे अधिकारी कर्मचारी और कोयला माफियाओं द्वारा साठगांठ कर बेचा जा रहा है। उक्त पूरे मामले में क्षेत्र ट्रांसपोर्टर और नेताओं का नाम सामने आ रहा है जिसमें दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सहमति ऑफ रिकॉर्ड बताई जा रही है।

Related posts

टीआई के तबादले से उधर में लटकी शराब तश्करी में लिप्त सफारी की जांच कार्यवाही

Ravi Sahu

मेडिकल स्टोरों पर बिक रहा नशीला पदार्थ, पुलिस बेखबर धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थोंं की अवैध बिक्री अफसरों का ध्यान नहीं

Ravi Sahu

फिल्म आदिपुरुष को कोतमा के थियेटर में बंद करने की उठ रही है मांग कोतमा में कई संगठनों ने किया विरोध

Ravi Sahu

कमलेश जायसवाल के द्वारा मेरे पिता के राजनीतिक छवि को किया जा रहा धूमिल -अभिशंख जायसवाल

Ravi Sahu

पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन; बोले- युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही भाजपा सरकार

Ravi Sahu

धान घोटाले के मास्टरमाइंड के विरुद्ध अब तक थाने में नहीं दर्ज हो सका मुकदमा

Ravi Sahu

Leave a Comment