Sudarshan Today
Other

◆ नेपानगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ड्यूटीरत एफएसटी टीम एवं नेपानगर

 पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महूआ शराब उत्पादन करने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई संयुक्त कार्यवाही।

◆ ग्राम सातपायरी में अवैध कच्ची हाथभट्टी महूआ शराब का विक्रय करते हुये ग्राम सातपायरी निवासी आरोपी को पकडा। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महूआ शराब कीमती करीबन 12000 रूपये की जप्त की गई।

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

आगामी ‍लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने एवं उसकी तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के अनुक्रम में थाना नेपानगर क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटीरत एफएसटी टीम को अवैध कच्ची महूआ शराब के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में एवं निरी0 ज्ञानु जायसवाल के कुशल नेतृत्व में थाना नेपानगर की एफएसटी दल द्वारा कार्यवाही की गई है। दिनांक 29.04.2024 को लोक सभा चुनाव 2024 में थाना नेपानगर अंतर्गत तैनात एफएसटी टीम में तैनात प्रआर0 दयाराम ‍सिल्वेकर को बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रय हेतु ग्राम सातपायरी के पास लाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी । सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरी0 ज्ञानु जायसवाल के मार्गदर्शन में एफएसटी दल एवं थाना नेपानगर के आर0 गजेन्द्र रावत, आर0 लालसिंग, आर0 अनिल गुर्जर द्वारा सातपायरी के पास दबिश दी गई। जहां एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब लेकर बैठा हुआ दिखा। *रामलाल पिता धूरसिंग जाति भील उम्र 58 साल निवासी ग्राम सातपायरी* को पुलिस टीम द्वारा पकडा। आरोपी से गांव बाहर नाले के पास मौके पर पुलिस ने 60 लीटर कच्ची महुआ शराब 15-15 लीटर वाली क्षमता की फुल मात्रा में भरी 04 केन को जप्त किया। आरोपी रामलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी रामलाल पिता धूरसिंग जाति भील उम्र 58 साल निवासी ग्राम सातपायरी के विरुद्ध थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 341/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, प्र0आर0 दयाराम सिल्वेकर, आर0 गजेन्द्र रावत, आर0 लालसिंग, आर0 अनिल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी-

रामलाल पिता धूरसिंग जाति भील उम्र 58 साल निवासी ग्राम सातपायरी

जप्त अवैध शराब:-

*आरोपी के कब्जे से हाथभट्टी कच्ची महुआ शराब करीबन 60 लीटर कीमती 12000 रूपये की जप्ती की गई।*

Related posts

हरसूद तहसील के ग्राम टेमलावाडी के पास दो मोटर साइकिल की आमने सामने हुई भिड़ंत।

Ravi Sahu

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने शुरू किया जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

एपीसी अशोक इवने ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, जन शिक्षा केंद्र धाबा में की समीक्षा। 

Ravi Sahu

रसधान गौशाला परिसर में गायों के शवों दफनाने के लिए खोदा गया गडढा  मरने से पहले ही मवेशी को दफनाने के लिए खोद दिए गये गडढे

Ravi Sahu

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

Ravi Sahu

खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन जॉच में रेत अवैध परिवहन करते 01 वाहन ज़प्त

Ravi Sahu

Leave a Comment