Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

पेयजल समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

 

राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम स्थान मनावर

विजवल –गर्मी के दस्तक देते ही
मनावर नगर के कुछ वार्डो में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है

राधारमण कालोनी के वार्ड क्रंमाक 7 एवं 8 के बड़ी संख्या में रहवासियों ने आज नगर पालिका कार्यालय पहुचकर ज्ञापन दिया

वार्ड के रहवासियों का कहना है कि राधारमण कालोनी की जागेश्वर मंदिर वाली लाइन दोनों वार्डो में आने से जिम्मेदार पार्षद भी ध्यान नही दे रहे है।पिछले तीन माह से लगातार प्रति माह ज्ञापन दे रहे है मगर तीनमाह बीतने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हो रही है

आज सीएमओं संतोष चौहान के नाम ज्ञापन देने पहुची महिलाओं का कहना है की नगर पालिका परिषद ने जो पेयजल की पाईप लाइन डाली है वो सड़क के बीचो बीच में डाली गई है। जिस कारण घरॊ के नलो में प्रेशर नही आता है।इस कारण करीब 100 घर वालो को पानी की समस्या से झुझना पड रहा है। अभी भीषण गर्मी भी प्रारंभ हो गई। आए दिन जलापूर्ति पाइप लाइन में गड़बड़ी होने से पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है।
मनावर के 15 वार्डो में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाता है।
जिसमे सबसे ज्यादा वार्ड क्रमांक सात एवं आठ के रहवासियों को पानी की किल्लत हो रही है
ज्ञापन कर्मचारी सुदामा चौहान को दिया।
इस अवसर पर महिला श्री मति मंजुला आर्य,,लीला बघेल, उषा शर्मा,तारा चौहान,सीता कन्नौज, सकुन्तला वर्मा,सूरज बाई कसेरा,छाया लेले सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मोजूद थी।
बाइट –नगर पालिका सुदामा चौहान

Related posts

शनिवार को श्री सूजन के आदि देव भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रमवीरो, कामगारों ने प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

साहब दीजिए हमारा हक:एक महीने तपती दुपहरी में मजदूरों ने हाड़तोड़ मेहनत कर जंगल में खोदे 17570 गड्ढे,

asmitakushwaha

विधुत विभाग के खम्बे बन रहे मौत का कारण

Ravi Sahu

धनश्याम यादव को प्रदान की गई श्रवण मशीन। निकाए के वार्ड 4 में आयोजित शिविर में योजनाओं का लाभ लेने आए 5 आवेदन।        विधायक प्रतिनिधि व पार्षद प्रतिनिधि को नागरिको ने सौंपे आवेदन।

Ravi Sahu

खरगोन निमाड़ की शान सुनीताजी अतेन इनमों इंदौर मॉम्स के सगुन 8.0 में शिव आये गोपेश्वर रूप में

Ravi Sahu

अनुबंध पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री जल संसाधन मंत्री का माना आभार

Ravi Sahu

Leave a Comment