Sudarshan Today
Other

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 56 संगवारी, 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र

 जे के निजाम अंसारी सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ बलरामपुर रामानुजगंज

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 683 मतदान केन्द्रों में 56 संगवारी एवं 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 06-प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 56-मदनपुर, 58-पेण्डारी-1, 59-पेण्डारी-2, 79-कोटराही-1, 81-वाड्रफनगर-1, 82-वाड्रफनगर-2, 83-वाड्रफनगर-3, 85-रजखेता-1, 86-रजखेता-2, तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 96-बसंतपुर-3 को संगवारी मतदान केन्द्र, प्रतापपुर(आंशिक) 84-वाड्रफनगर-4 व 93-बसंतपुर-1 को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार 07-रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 114-रामानुजगंज-1, 115-रामानुजगंज-2, 116-रामानुजगंज-3, 117-रामानुजगंज-4, 118-रामानुजगंज-5, 119-रामानुजगंज-6, 120-रामानुजगंज-7, 121-रामानुजगंज-8, 122-रामानुजगंज-9, 123-रामानुजगंज-10, 124-रामानुजगंज-11, 125-पुरानडीह, 131-ताम्बेश्वरनगर, 165-सेमली, 169-जतरो, 210-दहेजवार, 211-बलरामपुर-1, 212-बलरामपुर-2, 213-बलरामपुर-3 तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 214-बलरामपुर-4 को संगवारी व मतदान केन्द्र क्रमांक 216-भनौरा को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 111-कनकपुर-1, 129-आरागाही, 157-तातापानी, 164-ओबरी तथा 206-सरनाडीह को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार 08-सामरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 49-बरियों-क, 67-बूढ़ाबगीचा, 68-बूढ़ाबगीचा-क, 69-राजपुर-1, 70-राजपुर-2, 71-राजपुर-3, 72-राजपुर-4, 73-नवकी, 75-बकसपुर, 77-कर्रा-क, 141-गजाधरपुर, 180-कमारी, 181-सिलफिली, 197-कोरंधा, 198-मानपुर, 199-दोहना, 200-शंकरगढ़, 202-बचवारपारा, 205-अमगांव, 208 जसवंतपुर, 218-डीपाडीहकला-क, 228-सेमरा, 230-कुसमी-1, 232-कुसमी-2, 233-कुसमी-3 तथा 234-कुसमी-4 को संगवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 79-झिंगो को दिव्यांग एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 16-नरसिंहपुर, 55-खुखरी, 201-शंकरगढ़, 231-कंजिया तथा 258-नीलकंठपुर को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। सभी संगवारी मतदान केन्द्र में मतदान अधिकारी-कर्मचारी महिलाएं होंगी तथा दिव्यांग मतदान केन्द्रों में दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी व युवा मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी-कर्मचारी मतदान कार्य सम्पादित करेंगे,,

Related posts

अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठान के बाद से ही लोगों में धार्मिक आस्था बड़ी है, समाजसेवी शैलेश गुप्ता

Ravi Sahu

संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

Ravi Sahu

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

1अप्रैल से 300 रुपये की गैस सिलेंडर पर मिलेगी छूट।फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव,,

Ravi Sahu

नटेरन थाने की पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,

Ravi Sahu

करेली में सांसद श्री सोनी ने किया बीसीजी वैक्सिनेशन का शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment