Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अनुबंध पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री जल संसाधन मंत्री का माना आभार

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बंभाड़ा तालाब के फीडर चैनल निर्माण हेतु हुआ

बुरहानपुर :- बुरहानपुर के बंभाड़ा तालाब योजना के फीडर चैनल निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया होकर एजेंसी से अनुबंध हो गया है इससे अब निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा इस हेतु भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बुरहानपुर के बंभाड़ा तालाब योजना के फीडर चैनल निर्माण हेतु मुलाकात की थी जिस पर मंत्री सिलावट ने तत्काल फाइल बुलाकर अनुमोदन कराया था तत्पश्चात जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.एन.मिश्रा ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री को तत्काल टेंडर जारी करने और वर्षा पूर्व कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया था इसकी लागत करीब 49.94 लाख है फीडर चैनल का निर्माण होने से तालाब में अतिरिक्त पानी का प्रवाह होगा तथा योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता अनुसार लाभांवित कृषकों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो सकेंगी टेंडर प्रक्रिया होकर एजेंसी से अनुबंध होने पर क्षेत्र के किसानों ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस सांसद ज्ञानेश्वर पाटील एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने आभार माना पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस द्वारा लंबे समय से बंभाड़ा तालाब योजना के फीडर चैनल निर्माण हेत प्रयासरत् रही इस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित उच्चाधिकारियों से समय समय पर मुलाकात कर सतत् प्रयत्नशील रही पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर जिले के बंभाड़ा तालाब योजना के फीडर चैनल निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर राशि रूपए 49.94 लाख का मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा 15 फरवरी 2023 से स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया था किन्तु इस मद से योजना को स्वीकृति नहीं मिल सकी है जिसके बाद चिटनिस ने जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.एन.मिश्रा से मुलाकात कर दूसरे मद से योजना को स्वीकृति प्रदान कराई है उन्होंने बताया कि फीडर चैनल निर्माण के बाद मोहद के किसानों को सिंचाई में कोई कमी नहीं आएंगी क्योंकि मोहद तालाब पूर्ण क्षमता के भर जाने के बाद अतिरिक्त जल इस फीडर चैनल के माध्यम से बंभाड़ा तालाब तक पहुंचा जाएगा अर्चना चिटनिस ने बताया कि उक्त कार्य पर लभाग 1 करोड़ रुपए व्यय होंगे 1500 मीटर फीडर चैनल का निर्माण होना था वर्ष 2018 के पूर्व बंभाड़ा तालाब योजना अंतर्गत फीडर चैनल का 720 मीटर निर्माण हो चुका था इस पर 40.66 लाख रूपए हुए थे किन्तु प्रदेश में 15 माह की कांग्रेस सरकार आने के कारण यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाया था भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पुनः प्रयास प्रारंभ किया गया 14 मार्च 2023 में पीएससी की बैठक में इसे स्वीकृति प्राप्त हो चुकी थी अब अतिशीघ्र 780 मीटर फीडर चैनल का निर्माण हो सकेंगा पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने बताया कि बंभाड़ा तालाब योजना के फीडर चैनल निर्माण से करीब एक हजार एकड़ भूमि जल पुनर्भरण होगा जल के पुनर्भरण से कुएं, बावड़ी रिचार्ज हो सकेंगे ग्राम बंभाड़ा सहित धामनगांव चांदगढ़ इत्यादि गांव के किसान ग्रामीण लाभांवित हो सकेंगे साथ ही क्षेत्र की लगभग 700-1000 हेक्टेयर भूमि में जल पुनर्भरण हो सकेंगा। जिससे क्षेत्र के कुएं बावडि़यां एव ट्यूबवेल सहित जल स्त्रोतों में जल का स्तर बढ़ेगा

Related posts

विधायक प्रियंका पेंची ने किया मंडल मधुसूदनगढ़ में जनसंपर्क मधुसूदनगढ़- आर. एस. नरवर

Ravi Sahu

मोतीसिंह पटेल बने कांग्रेस से देपालपुर विधानसभा के प्रभारी

Ravi Sahu

ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Ravi Sahu

आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन ने राजगढ़ में खिलचीपुर नाके से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया

Ravi Sahu

कलेक्टर की रूचि लेने के बाद पठारी के पास स्विफ्ट होगी कृषि उपज मंडी

Ravi Sahu

चालान नही काटकर बिना हेलमेट गाड़ी चालक की दी गई समझाइश

Ravi Sahu

Leave a Comment