Sudarshan Today
Other

होली पर सामूहिक रंग एवं भोजन एक साथ

देपालपुर नगर में पुरबिया रजक समाज में होली पर गमी का सामूहिक रंग डालने और भोजन का आयोजन एक साथ एक स्थान पर तीनो के परिवाजनों के द्वारा रखा गया। जो कि समय के साथ अच्छी पहल है।पार्षद रवि चौरसिया ने बताया कि हमारी समाज मे इंदौर महानगर में एक साथ एक ही स्थान पर होली पर गमी का रंग डालने और भोजन का बडा आयोजन होता है। इसी तरह इस बार परिवार के साथ अन्य दो परिवार में भी गमी थी। स्व.श्री मांगीलाल सौलंकी स्व.श्री मूलचंद चौरसिया स्व.श्री शैलेन्द्र सौलंकी । मेहमान और समाज के लोगो को प्रत्येक घर न जाना पड़े और परेशानी का सामना ना उठाना पड़े , भोजन भी ना बिगडे इन सब बातो का ध्यान में रखते हुए। हम तीनों परिवार ने एक साथ एक स्थान पर गमी का रंग डालने और भोजन का आयोजन रखा। इस पहल का समाज जनों ने स्वागत किया है।

Related posts

सम्मान पाकर गौरवान्वित हूं: अरविंद 

Ravi Sahu

महिला कर्मियों एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित होने वाले मतदान बूथ बनाये जायेंगे

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिरी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ एवं परिसम्पत्तियों का किया वितरण

Ravi Sahu

विकास के नाम पर, बढ़ती अव्यवस्था, जनमानस आगमन हुआ बेहाल

Ravi Sahu

बलिदानी कमल सिंह का हुआ अंतिम संस्कार

Ravi Sahu

बनवार में निकल गई पूजित अक्षत कलश शोभा

Ravi Sahu

Leave a Comment