Sudarshan Today
Other

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिरी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ एवं परिसम्पत्तियों का किया वितरण

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पूर्व से निर्धारित लोहरदगा जिले के कूड़ु प्रखण्ड अंतर्गत चिरी मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार कार्यक्रम आपके द्वार कार्यक्रम में पहुँचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वित्त विभाग योजना एवं विकास विभाग वाणिज्यकर विभाग तथा सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हुआ। जहाँ उन्हें पारंपारिक तरीके से स्वागत कर मंच तक लाया गया। जहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद राज्य सभा सांसद, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, डॉ रामेश्वर एवं मुख्यमंत्री का संबोधन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा ₹266 करोड़ रुपये का विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्याश व शुभारंभ औऱ विभिन्न परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकास मेला का भी आयोजन किया। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों का योजना का लाभ हेतु आवेदन जमा लिया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री में अलावे अन्य अतिथियों को सप्रेम भेंट के रूप में स्मृति चिह्न दिया गया। मौके पर उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां गुमला विधायक शशि भूषण पूर्व विधायक सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के अलावे विभिन्न विभाग के अधिकारी, झामुमो व कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।

Related posts

श्री राणा सांगा राजपूत सेना द्वारा किया गया ग्राम थुना कला में शस्त्र पूजन

Ravi Sahu

जिला अस्पताल में दो अलग अलग मामलो में दो की मौत

Ravi Sahu

सुमित सिंह ठाकुर संवाददाता बरेली

Ravi Sahu

नर्मदा जयंती की तैयारी एवं सिंहस्थ 2028 की के लिए प्रस्तावित कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

सामूहिक विवाह निकाह समारोह में 423 जोड़ें बंधे नव दांपत्य जीवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना

Ravi Sahu

घनश्याम राठौर ने अपने परिवार में भतीजे की शादी के कार्यकर्म के बाद गंगाराम पंवार के यहां शोक व्यक्त किया

Ravi Sahu

Leave a Comment