Sudarshan Today
Other

सम्मान पाकर गौरवान्वित हूं: अरविंद 

एएसपी के पद पर पदोन्नत अरविंद श्रीवास्तव का गृह ग्राम ऐंताझर में हुआ अभिनंदन

आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो 

शहडोल। सम्मान पाना सभी के लिए गर्व की बात है, लेकिन अपनों से सम्मान पाना बड़ी बात होती है। यह बात सीधी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने अपने ग्रह ग्राम ऐंताझर में आयोजित सम्मान समारोह में कही। एएसपी अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि आज मैं अपने गृह ग्राम में सम्मान पाकर अभिभूत हूं और आप सभी गांव के भाई- बहनों के कृतज्ञता के लिए निःशब्द हूं। उन्होंने कहा कि परिश्रम से सफलता तो मिल जाती हैं लेकिन सम्मान पाने के लिए दिलो में जगह बनानी पड़ती हैं। एएसपी अरविंद श्रीवास्तव ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम लिए सुशील शर्मा सहित सभी का आभार जताते हुए कहा कि गांव के विकास में मैं हर संभव सहयोग करूंगा। उन्होने अपनी पत्नी प्रोफेसर श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव के साथ निर्माणधीन हनुमान मंदिर पहुंचकर मन्दिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। ग्राम पंचायत ऐंताझर द्वारा स्थानीय निवासी अरविन्द श्रीवास्तव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पंचायत सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पंचायत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के अलावा सेवानिवृत महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव,सरपंच मैकू बैगा, उपसरपंच गायत्री शर्मा,सिंहपुर थाना प्रभारी एमएल वर्मा मंचासीन रहे।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात् सरपंच-उपसरपंच, सहित सभी उपस्थित वरिष्ठ ग्रामीणजनो के द्वारा पदोन्नत एएसपी अरविंद श्रीवास्तव का पुष्पहार से स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सम्मान समारोह का संचालन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक पूर्व उपसरपंच व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि अरविंद श्रीवास्तव जी का एएसपी के पद पर पदोन्नत होना हमारे गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होने कहा कि शिक्षा में यह ताकत होती हैं की हमारे छोटे से गांव से सुविधाओ के अभाव के बीच कड़ी परिश्रम से निकल कर एएसपी पद पर सुशोभित हुए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सभी से ग्राम विकास में सहभागी बनने का अनुरोध किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय श्रीवास्तव ने पुलिस सेवा में अरविंद श्रीवास्तव के एएसआई से एएसपी के पद तक के परिश्रम को रेखांकित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच व दृढ़ इच्छा से ही मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। कार्यक्रम को नीलेश शुक्ल,मनोज श्रीवास्तव,गिरीश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव,अनूप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, सुमंत शर्मा,प्रो. मधुलिका श्रीवास्तव, बद्री गुप्ता,संजीव श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव,संतोष द्विवेदी सहित अन्य लोगो ने भी सम्बोधित किया।सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी: राघवेन्द्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत अरविन्द श्रीवास्तव के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसपी शहडोल राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सफलता पाने के लिए शॉर्टकट का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि असुविधाओ के बीच कड़ी परिश्रम दृढ़ संकल्प के कारण ही अरविंद जी इस मुकाम तक पहुचे हैं।उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।कार्यक्रम में पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव को ग्राम पंचायत की ओर से साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि अजय श्रीवास्तव एवं राघवेन्द्र द्विवेदी को भी साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत मे हनुमान मंदिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष शिक्षक संदीप द्विवेदी ने आभार जताया।सम्मान समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री अरुण श्रीवास्तव,सूर्यप्रसाद शर्मा ,अवदेश गुप्ता,हरिशंकर शुक्ला, प्रदीप पटेल,श्रीकृष्ण शर्मा, शोभा श्रीवास्तव,सुजीत श्रीवास्तव,लक्ष्मीकांत शर्मा,केशव कोल,चंद्रशेखर शर्मा,कुलदीप शर्मा, श्रीकांत शर्मा, नानबाबू, मुन्ना,छलकू बैगा, आभाष श्रीवास्तव,शनि,अभय, यीलू सहित ग्राम के वरिष्ठ जनों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related posts

अवैध उत्खनन पर ट्रेक्टर ट्रालियाँ ज़ब्त

Ravi Sahu

किस्को में फ्रेंडशिप क्लब की ओर से एक दिवसीय डे-नाइट फुटबाल टूर्नामेंट सह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

सुलखी बाई के आग्रह पर कमिश्नर ने आवास

Ravi Sahu

जल संरक्षण व संवर्धन, भौम जल स्तर में वृद्धि के लिए किया गया बोरी बंधान

Ravi Sahu

राजमहल से मंत्री श्याम बिहारी और विधायक भईया लाल तो कोडरमा लोकसभा में विधायक गोमती साय व कृष्ण बिहारी जायसवाल प्रवासी प्रभारी नियुक्त

Ravi Sahu

माँ नर्मदा तट बरमान में सम्मान समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment