Sudarshan Today
Other

माँ नर्मदा तट बरमान में सम्मान समारोह सम्पन्न

करेली– लगातार छठवे बर्ष हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न बरमान माँ रेवा तट पर आइसना पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जबलपुर, शहडोल ,रीवा तीनों संभागों के हेड देश न्यूज़ चेनल के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में रहे,विनय डेविड आइसाना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता साफ़ सुधरी और सामाजिक रहना चाहिए। श्री डेविड ने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संगठन प्रदेश में किस तरह कार्य कर रहा है । लगातार छठवे बर्ष हुआ कार्यक्रम सम्भागीय आइसना पत्रकार संगठन का, लगातार छठवा सम्मान समारोह बरमान में मनाया गया है। यह सम्मान समारोह हर वर्ष फरवरी के माह में किया जाता हैं। इस बार अनेक लोगों का सम्मान किया जाए जिसमें नरसिंहपुर से ज्योतिषआचार्य पंडित रामकुमार दुबे, शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने वाले केशव स्थापक गौ सेवा में गोलू गुप्ता, सालीचौका वृक्षारोपण में योगेंद्र सिलावट एवं दीपक जी, वही स्थानीय बरमान से मूलचंद सेन, करेली में विख्यात समाजसेवी हरदम गरीबों का सहयोग करने वाले निर्मलजीत मुटरेजा एवं हरिओम ममार,प्रकाश विश्वकर्मा, पत्रकारिता जगत से भागीरथ तिवारी, फुटपाथ दुकानदारों की आवाज अनिल गुप्ता का भी सम्मान किया गया गया ,, यह कार्यक्रम 11फरवरी दिन रविवार में किया गया, जिसमें जिले से जुड़ी हुई महान हस्तियों का सम्मान किया ,, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश लोधी शालिग्राम राजपूत सुधीर मामू,,गोविन्द गौतम संजय मेहरा गोविंद चौरसिया,मनोज शुक्ला ,सुभाष तेनगुरिया रोहित रजक, दशरथ पटेल ,लीलाधर लोधी सचिन जोशी,गीत गोविंद पटेल , स्वंत्रत पटेल ,का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम को जबलपुर से आये प्रदेश संगठन मंत्री प्रशांत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद कौरव गौरव रैकवार एवं संभागीय अध्यक्ष मनजीत छाबड़ा ने मंच संचालन किया एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष राजेश लोधी द्वारा किया गया l कार्यक्रम के बाद दाल बाटी का आयोजन रेवांचल भोजनालय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर माला पहनकर किया गया।

Related posts

जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिमठ बद्रीकाश्रम के के श्री श्री 1008 अबीमुक तारेसरा नंद सरस्वती का ग्राम गडरवास पहुंचने पर पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह पटेल के साथ हजारों भक्तों ने किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

किस्को कांग्रेस कमेटी ने बीडीओ से शिष्टाचार मुलाकात कर विकास योजना को गति दिए जाने को लेकर की चर्चा

Ravi Sahu

संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथी 31 मार्च तक निर्धारित तारीख के बाद लगेगा अधिभार संपत्ति कर जमा ना करने पर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी—आयुक्त

Ravi Sahu

जिला बालाघाट मे शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ लोकसभा मतदान कार्यक्रम

Ravi Sahu

कृष्ण कुमार मिश्रा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय को मिली मंदिर की सौगात 

Ravi Sahu

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ में प्रधानमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं के लिए और ₹31 प्रति क्विंटल धान के लिए समर्थन मूल्य की मांग-सोफा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment