Sudarshan Today
Other

संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथी 31 मार्च तक निर्धारित तारीख के बाद लगेगा अधिभार संपत्ति कर जमा ना करने पर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी—आयुक्त

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर : — आज बुधवार को नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने सभी वार्डो के सहायक अधिकारी और टैक्स मोहरिर की मीटिंग ली गई
बुरहानपुर नगर पालिका निगम के संपत्ति कर अमले द्वारा कर वसूली की कार्रवाई निरंतर जारी है। प्रतिदिन बकाया संपत्ति करदाताओं से संपर्क करते हुए कर वूसली की जा रही है। साथ ही बड़े बकाएदारों के यहां संपत्ति कर जमा करने के लिए शक्ति पत्र (कुर्की वारंट) चस्पा किए जा रहे हैं।
संपत्ति कर अमले द्वारा शहर के अलग अलग वार्डो में पहुंचकर बड़े बकाएदारों से संपर्क किया गया।संपत्ति कर जमा कराए जाने के साथ ही बड़े बकायदार, जिनके द्वारा संपत्ति कर जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे करदाताओं पर कुर्की वारंट चस्पा करने की कार्रवाई की गई। साथ ही संपत्ति कर अमले द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उद्योगों के वर्तमान क्षेत्र की नप्ती भी की जा रही है। उसी के अनुसार संपत्ति कर वसूला जा रहा है। निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने शहर के करदाताओं से अपील की है कि ऐसे करदाता जिन्होंने अभी तक अपना बकाया संपत्ति कर एवं जल कर जमा नहीं कराया है, वे अपना बकाया संपत्ति कर, जल कर जमा कराए। साथ ही कुर्की वारंट जैसी अप्रिय स्थिति से बचें एवं शहर विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव पूरे एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं लगातार वे निगम की बैठक में अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं बुधवार को जब राजस्व विभाग की बैठक में उन्होंने संपत्ति कर को लेकर सख्त रवैया अख्तियार करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जो बड़े बकायदा रहे यदि वे अपना संपत्ति कर नहीं चुका रहे हैं तो उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाए।
बैठक में निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा सहायक संपत्तिकर अधिकारी शशिकांत पवित्रे, लिपिक शेख ईसाक, वीरेंद्र रवाये, निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Related posts

नगर पालिका खुरई के अधिकारि , कर्मचारि व सदस्यों की मानवीय पहल, गौशाला के लिए खरीद रहे भूसा-चारा

Ravi Sahu

मौतों के लिए ओर कोई नही बल्कि निगम और उनकी कंपनी जेएमसी जिम्मेदार

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ’365 हितग्राहियों को मिला’ ’70.65 लाख से अधिक का लाभ’

Ravi Sahu

रोजगार मेला के प्रथम दिन 325 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Ravi Sahu

थाना लालबाग पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। अवैध हथियार पिस्टल के साथ दो आरोपियों को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास पातोंडा रोड़ पर दबोचा।

Ravi Sahu

शत प्रतिशत मतदान के लिए डोर टू डोर जाकर, मतदाताओं को किया प्रेरित

Ravi Sahu

Leave a Comment