Sudarshan Today
Other

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ’365 हितग्राहियों को मिला’ ’70.65 लाख से अधिक का लाभ’

राजेश पटेल

तेंदूखेड़ा- गुरुवार को तेंदूखेड़ा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 365 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 70.65191 रू. की राशि से लाभान्वित किया गया। जिनमें प्रमुख रुप से शामिल हैं। दीप प्रज्वलन,सरस्वती पूजन देवी स्वरूपा कन्याओं के पूजन के साथ अतिथियों के स्वागत श्रंखला के साथ प्रारंभ हुये इस कार्यक्रम में विधायक बनने के उपरांत किसी बड़े कार्यक्रम में पहली बार पहुंचे विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल का नगर परिषद एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए सम्मान में साफा बांधा गया। वहीं स्कूली बच्चों ने राम आयेंगे की सजीव झांकी के माध्यम से जोरदार प्रस्तुति दी।

’पी एम मोदी ने आम आदमी की पीढ़ा को समझा’

विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाने के उपरांत अपने उद्वोधन में विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ में गरीबी हटाने का नारा दिया था लेकिन असली विकास और गरीबी हटाने का का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने आम आदमी की पीढ़ा को भांपते हुए जो योजनाएं चलाई है निश्चित तौर पर हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने भी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई और चलाई तथा विधानसभा चुनाव के बाद हमारी सरकार के मुखिया डा मोहन यादव के द्वारा भी अपनी वंशी बजाना शुरू कर दिया है।पहले ही दिन से खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंधित, लाउडस्पीकर,डीजे बजाने पर रोक, जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। तेंदूखेड़ा के विकास में कहीं कोई कमी नहीं आयेगी, हमारे जिले से दो दो मंत्री हैं तथा नगरीय प्रशासन मंत्री के माध्यम से विकास को गति प्रदान कराई जाएगी।22 जनवरी का दिन हम सभी को अविस्मरणीय रहेगा। हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विराजमान हो रहें हैं।हम सभी मिलकर अपने नगर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करें। मोदी जी ने 500 साल पुरानी इस मांग को पूरा करते हुए काश्मीर से धारा 370 हटाने, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से बचाने, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने से लेकर महत्वपूर्ण काम किए हैं। अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होगी और ना ही अनैतिक गतिविधियां संचालित होंगी। इसके पूर्व कार्यक्रम में पूर्व विधायक भैयाराम पटेल, वरिष्ठ नेता रमाकांत शर्मा, एवं हरगोविंद पटेल ने भी संबोधित करते हुए भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का काफी विस्तार से उल्लेख किया। इस मौके पर नगर परिषद द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तथा स्वच्छता के तहत वन स्टार रैंकिंग पर विधायक द्वारा नगर परिषद के सीएमओ श्रीकांत पाटर एवं सफाई व्यवस्था प्रमुख को सम्मानित किया। विभिन्न स्कूलों के लगभग 938 छात्रों को गणवेश वितरण किया गया। तथा कृषि विभाग द्वारा 57 कृषकों को कटिया मशीन वितरित की गई।’स्वागत भाषण के साथ योजनाओं की जानकारी तथा नगर विकास की रखी मांगें ’नगर परिषद अध्यक्ष विष्णु शर्मा के द्वारा अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में तेंदूखेड़ा नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की काफी विस्तार से जानकारी दी वहीं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।साथ ही तेंदूखेड़ा में मुक्ति धाम सौन्दर्यीकरण,सी एम राइस स्कूल को पर्याप्त जगह भवन हेतु, शासकीय महाविद्यालय में बी काम,बी एस सी, जैसे महत्वपूर्ण विषय प्रारंभ करने बाउंड्री बाल, एक कम्युनिटी हॉल बनाने, पुरानी अस्पताल तथा पी डब्ल्यू डी कालौनी का अतिक्रमण हटाने के साथ इस जमीन को नगर परिषद के अधीनस्थ करने, आलनपुर बूढ़ा में डामरीकृत सड़क बनवाने, कठोतिया एवं आलनपुर के समीप बरांझ नदी पर स्टाप डेम बनाये जाने, भौंरपानी जलाशय योजना को मूर्त रूप दिलवाने,बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन भवन स्वीकृत करवाने, परिषद् क्षेत्र के सभी 15 वार्डों में आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने, वार्ड क्रमांक 06 के अंतर्गत डा, मोदी जी के आगे पुलिया निर्माण, तथा बंद पड़ी कृषि उपज मंडी को सुचारू रूप से नियमित खोलने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रारंभ करने को कहा गया।’विभागों की टेबिलों का किया निरीक्षण’ इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं विधायक के द्वारा स्वयं पहुंच कर मुआयना किया गया।इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल, राजीव अग्रवाल, ठाकुर राजीव सिंह, ठशिवदयाल खेरोनिया, हेमराज ममार, देवेन्द्र गंगोलिया, राजेन्द्र पटेल, श्याम सिंह, उपा हेमलता पटेल,वंदना पटेल रुपम मनकेडी, लीलाधर कुशवाहा राजेन्द्र पाली, गुड्डू ठाकुर,पूरन कुशवाहा, शालिगराम पांडोरिया,पंकज अग्रवाल ब्रजेंद सिंह पटेल, चंद्रभूषण पटेल, महीष मोदी, राजू पाली, रामकुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जन के साथ साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संघमित्रा गौतम, तहसीलदार पारुल चौधरी,एस डी ओ पी मधुर पटैरिया, नगर निरीक्षक जितेन्द्र गढ़वाल,कृषि विस्तार अधिकारी बी एम, साहू सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी स्कूली छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डालचंद पटेल तथा आभार सीएमओ श्रीकांत पाटर ने व्यक्त किया।

Related posts

चंदन तिलक लगाकर हजारों श्रद्धालुओं ने किए सिध्देश्वर नाथ के दर्शन

rameshwarlakshne

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची मंडल अमरपुर के घेवरी जलेगाव भानपुर मुख्यअतिथि राष्ट्रीय मंत्री विधायक ओमप्रकाश धुर्वे 

Ravi Sahu

मुख्यालय करंजिया के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया कौन बनेगा धनपति

Ravi Sahu

26 नवंबर की रैली को लेकर पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने सेक्टर प्रभारी व वूथ प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत परस्वाहा ओर झरौली में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 

Ravi Sahu

खुले में तथा बिना अनुमति के मांस तथा मछली के विक्रय पर रोक करने हेतु नगर परिषद राजपुर ने दी समझाईश

Ravi Sahu

Leave a Comment