Sudarshan Today
बैतूल

मुलताई थाने के अन्तर्गत आनेवाले जोगीखेड़ा में चल रहा खुलेआम जुआ ….. पुलिस कार्रवाई करने में असफल

मुलताई थाने के अन्तर्गत आनेवाले जोगीखेड़ा में चल रहा खुलेआम जुआ

  • पुलिस कार्रवाई करने में असफल

बैतूल/मनीष राठौर

पुलिस अधीक्षक सख्त है जिसमें सभी थाना प्रभारी को निर्देश भी दिये गये किसी भी प्रकार से क्षेत्र में जुआ-सटटा पर अंकुश लगे | लेकिन क्षेत्र के बुआरी में ताश के पत्तों पर दाव लगाकर किस्मत आजमाई जा रही है | पुलिस के जानकारी में होने के बाद भी अंदेखा किया जा रहा है | इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है | कि पुलिस की मिली भगत से जुआ संचालित हो रहा है | जिसमें अधिक पैसा कमाने के लालच में जुआ संचालित करने के लिए नये नये युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है | सुत्रों से पता चला है कि और भी इलाके आस पास के क्षेत्र के युवा पीढ़ी के लोग जुआ खेलने आते है जिसमें जुआ शाम से ले रात तक खेला जाता है | अलग अलग नये नये ठिकाने पर अड्डे पर जुआ संचालित किया जाता है सुत्रों से पता चला कि कही ना कही पुलिस के मार्गदर्शन में जुआ संचालित होता है | कई बार हारने या जितने पर आपस में लडाई करने भीड़ जाते हैं | जिसमें गाँव में भय बना रहता है | लेकिन मासोद चौकी पुलिस अभी तक इस जुऐ के अड्डे पर कोई कार्रवाई कयूँ नहीं कर पाई | पुलिस कार्रवाई करने की सोचती भी है तो मुखबिर द्वारा पहले ही सुचना मिल जाती है की पुलिस आने वाली है | तो जुऐ संचालित अपना नया ठिकाने पर अड्डे को बदल दिया जाता है |और जुआ खिलाने का काम शुरू कर दिया जाता है |

जोगीखेड़ा में बड़ने लगा जुआ का अवेध कारोबार

गाँव ग्राम के जोगीखेडा में दिन एंव रात में जुआ का अवेध कारोबार बड़ता नजर आ रहा है | जिसमें जुआ संचालित करने वाले को दाव लगाकर हारने एवं जितने वाले दोनों से नाल के रूप में पैसे मिलते हैं | एवं जुआ का इस अवेध खेल में नयें नये युवा,एवं बुजुर्गों को बहुत उत्स्व नजर आने लगा है ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिन भर मेहनत मजदूरी करने के बाद जुआ के अड्डे पर दाव लगाते नजर आ रहे है | जिसके चलते जुआ से घर बर्बाद भी होते नजर आ रहा है लेकिन मुलताई पुलिस इस जुआ घर को बंद कराने में काफी बड़ी नाकामी नजर आ रही है | इस जुआ के अड्डे पर अधिकत्तर नये युवक और बुजुर्ग वर्ग के ज्यादातर लोग शामिल हैं | अब देखना होगा पुलिस को कामयाबी कब तक और कैसे मिलती है |

गाँव की जनता ने इसकी शिकायत पूर्व में भी की है

गाँव में जुआ घर का बना अड्डा की शिकायत पुलिस को पहले भी कर चुके हैं | लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गई | गाँव के लोगों का कहना है कि इस जुआ अड्डा से गाँव में भय का डर बना रहता है | कभी भी कोई बड़ी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है | इस जुआ अड्डा की वजह से पढ़ने लिखने वाले की गलत लत से गाँव में आक्रोश है | जिसमें जोगीखेड़ा गाँव में जुआ खेलने के लिए बाहरी व्यक्ति तथा महाराष्ट्र से करीब होने के कारण अपने अपने साधन से खेतो के रास्ते चोरी छुपे आते हैं | जिससे खेतो की फसल को नुकसान किया जाता है | बताया जाता है कि शराब का नशा करके जुआ खेलने का काम करते हैं | फिर पैसों के लेन देन पर आपस में विवाद भी करते हैं |

मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र की क्षेत्र के वरुण ग्राम जोगीखेड़ा में चला रहे लाख रुपए का जुआ प्रतिदिन

चौकी क्षेत्र के जवाबदार अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं बैतूल जिले में विगत कुछ समय से बैतूल पुलिस के सख्त रवैया के कारण जुआ बाजार पर नकेल कसी गई जिससे सभी थाना क्षेत्रों में जुए बाजार बंद कर दिए गए तथा बैतूल जिले में इस तरह के असामाजिक कृत्य पर बैतूल पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैया के कारण बंदिश लगी परंतु अब ऐसी कंपनी बनी इन जुए खिलाने वालों की महाराष्ट्र प्रांत की सीमा में मासोद चौकी थाने मुलताई के अंतर्गत मध्यप्रदेश में इन्होंने वह बाजार लगाना प्रारंभ कर दिया यहां प्रतिदिन लाख रुपए का जुए का दा व लगाया जा रहा है प्रतिदिन और लाखों रुपए की नाल निकाली जा रही है जिस में प्रमुख रूप से उस क्षेत्र के नेता नुमा लोगों का समावेश तथा थाना क्षेत्र के कर्मचारियों की मिलीभगत प्रमुख रूप द्दद्ध से सामने आ रही है यह बात सत्य है की थाने के उच्च अधिकारी तथा उच्च अधिकारियों को इस बात की भनक नहीं है परंतु बड़ी मात्रा में मुलताई थाना क्षेत्र के जोगीखेड़ा ग्राम में कोई मंडी कर के किसना के खेत में प्रतिदिन दोपहर में 1 बजे से लेकर श्याम काल 7 बजे तक जुए का बाजार लगता है 20 ,25 वाहन जो
महाराष्ट्र प्रांत में खड़े कर कर जुआ खेलने वाले लोग मोटरसाइकिल से पहुंचते हैं रोड के किनारे पटरी पर वाहन खड़े किए जाते हैं तथा दो चक्का वाहन से पीछे के रास्ते खेत में ले जाया जाता है तथा जवाबदार सेठ जिसका मुद्रा भंडार लगभग लाखों में रुपए जमा जिसके सदस्य बैतूल जिले के जुएं प्रेमी लो

चालू हो गया पूर्व में जुआ बाजार पर प्रतिबंध लग गया था परंतु सेठ एंड कंपनी मध्यप्रदेश में सक्रिय हुए थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराष्ट्र की सीमा पर जुआ बाजार पुणे सकरी होने के भी खबर चल रही है जिसमें किसना खेत में बैतूल नगर से भी पहुंचने वाले लोग पहुंच रहे हैं यहां पर भी लाखों रुपए का जुआ बाजार लगने की चर्चा में योगेश घाराडे, अमोल येवले , दिलीप खरडे, राजा गिरी, वरुण आदि नाम चर्चा का विषय बने हुए

अधिकांश तथा वरुण मोर्शी एवं महाराष्ट्र प्रांत के जुए प्रेमी जिनके द्वारा या खेल खेला जा रहा है उसमें चार प्रमुख व्यक्ति खिलाड़ी के रूप में बैठते हैं तथा अन्य लोग उनके पत्तों पर अपना दांव लगाते हैं जिसमें लाखों रुपए एक ही बार में लगते हैं इस तरह सबसे बड़ा जुआ बाजार थाना क्षेत्र में लगभग कई महीने से संचालित हो रहा है

Related posts

ट्रक कटिंग का फरार आरोपी विशाल हुआ गिरफ्तार

Ravi Sahu

उपयंत्री सरेठा पर रिश्वत लेने का खुला आरोप पर जांच में बचाने का पूरा जुगाड़

manishtathore

पार्षद के नाम-निर्देशन पत्र में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा नगर पालिका आम निर्वाचन के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित पार्षद पद हेतु नगर पालिका के लिए तीन हजार एवं नगर परिषद के लिए एक हजार रुपए होगी निक्षेप राशि

Ravi Sahu

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री राहुल गांधी जी से मिले बैतूल जिले के आदिवासी नेता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग

Ravi Sahu

नव-क्रांति संकल्पित “सम्यक अभियान” की कार्यशाला का हुआ आयोजन*

rameshwarlakshne

बोल बोले बोल तुझको क्या चाहिए गाने..पर गुंडों ने लहराए हथियार:पुलिस ने ‘दर्दे दिल की दवा चाहिए’ बजवाकर उतारी खुमारी

Ravi Sahu

Leave a Comment